बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस और धंधेबाजों में जमकर झड़प हुई है। पुलिस और धंधेबाजों के बीच मुठभेड़ में करीब चालीस राउंड गोली चलीं हैं। इसमें एक व्यक्ति शराब के धंधेबाज जटा यादव की मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया। मामला, श्रीनगर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके का है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के दियारा में यूपी के रास्ते नाव से बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। पुलिस गंडक नदी के दियारा के किनारे पहुंची। यहां नाव से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही थी। शराब को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड किया जा रहा था।
पुलिस ने जैसे ही शराब तस्करों को रोकने की कोशिश की तो कारोबारियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की। शराब कारोबारियों की संख्या करीब तीन दर्जन थी। इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या भी गोली लगने से हो गई।
पुलिस के अनुसार, शराब के तस्करों से करीब चार घंटे तक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में लगभग 40 राउंड के आसपास दोनों तरफ से फायरिंग की गई। इसमें से पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज जटा यादव को मार गिराया। पुलिस ने लगभग 30 खाली कारतूस बरामद किया है। फायरिंग के बाद बिखरे खोखा को भी पुलिस बरामद कर रही है। वहीं घटना के दौरान शराब के धंधेबाज नाव से गंडक नदी में कूद कर भाग गए।