पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है जहां जिले में हथियारबंद अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से दो लाख 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। इसके अलावा बदमाशों ने संचालक से दो मोबाइल और लॉकेट भी छीन लिया। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
सभी अपराधी सीएसपी केंद्र में ग्राहक बनकर आए थे। घटना की जानकारी मिलने पर सिकरहना डीएसपी और ढ़ाका पुलिस मौके पर पहुंची। घटना ढ़ाका थाना क्षेत्र के सराठा बाजार पर स्थित फिनो बैंक के सीएसपी की है।
जानकारी के अनुसार, ढाका थाना क्षेत्र के सराठा गांव स्थित नहर के समीप के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक श्यामबाबू कुमार बैठे थे। इसी बीच बाइक पर तीन अपराधी वहां आ धमके।
इसके बाद बदमाश ने संचालक के गले से हनुमानी और दो मोबाइल भी लूट लिया। इसके बाद बदमाश भाग निकले। भागने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने कुत्ते को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इस दौरान तीन राउंड गोली चलाई।
घटना की सूचना पर सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सीएसपी केंद्र संचालक से स्टेट बैंक के खाते से तीस हजार रुपयों निकालने की बात कही। इसपर सीएसपी संचालक ने कहा कि दूसरे बैंक के खाता से दस हजार तक की ही निकासी हो पाएगी। इसपर बदमाशों ने कहा ठीक है पैसे निकालो।
संचालक श्याम बाबू ने ने जैसे ही आधार और फिंगर देने के लिए कहा, इसपर अपराधियों ने उनपर पिस्टल तान दी और काउंटर में रखे सभी कैश निकाल लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने संचालक के गले पर चाकू रख दिया।
अपराधियों ने सीएसपी केंद्र संचालक से स्टेट बैंक के खाते से तीस हजार रुपयों निकालने की बात कही। इसपर सीएसपी संचालक ने कहा कि दूसरे बैंक के खाता से दस हजार तक की ही निकासी हो पाएगी। इस पर अपराधियों ने कहा ठीक है पैसे निकालो।
संचालक श्याम बाबू ने ने जैसे ही आधार और फिंगर देने के लिए कहा, इसपर बदमाशों ने उनपर पिस्टल तान दी और काउंटर में रखे सभी कैश निकाल लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने संचालक के गले पर चाकू रख दिया।
घटना का विरोध करने पर एक अपराधी ने संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। इस कारण वह मामूली रूप से जख्मी हो गए। फिर अपराधी सीएसपी के कैश काउंटर से दो लाख 70 हजार रुपया निकल लिए और चलते बने। अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बहलोलपुर ढाका मुख्य पथ की ओर फरार हो गए।