आकिल हुसैन देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। कोरोना मरीजों और तबलीगी जमात में शामिल लोगों के नेपाल के रास्ते बिहार में आने की खबर के बाद हरलाखी क्षेत्र के सभी बोर्डरो पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, पिपरौन बोर्डर व हरिणे बोर्डर पर सीसीटीवी कैमरे से संदिग्धों की निगरानी की जा रही है। इन दोनों बोर्डर पर दंडाधिकारी को भी तैनात किया गया है।
वहीं, सीमा से सटे नहरनीया, महादेवपट्टी, दिघिया, फुलहर, गंगौर सभी बोर्डरों पर एसएसबी की जवानों की ओर से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि पुलिस पदाधिकारियों की ओर से इन सभी बोर्डरों का हर रोज मुआयना किया जा रहा है। लाॅकडाउन की अवधि में किसी भी परिस्थिति में नेपाली नागरिकों को भारतीय सीमा में प्रवेश वर्जित है।