अप्रैल,28,2024
spot_img

जयनगर में एक ही टिकट काउंटर से होती है आरक्षण व अन्य टिकटों की बुकिंग

spot_img
spot_img
spot_img

जयनगर रिपोर्टर देशज टाइम्स/मधुबनी ब्यूरो। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकरलाॅक डाउन के अवधि में रेलवे के द्वारा देश भर में सैंकड़ों ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया। लेकिन लाॅकडाउन समाप्त और आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।

रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना को लेकर कई तरह के गाइड लाइन जारी कर यात्रा की अनुमति देते हुए विभिन्न तरह के कागजी कार्रवाई के बाद विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण टिकट काउंटर पर टिकट के लिए सुविधा मुहैया कराई गई। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती रेलवे स्टेशन जयनगर में एक आरक्षित व तीन अनारक्षित टिकट काउंटर उपलब्ध है। परंतु कोरोना काल में महज एक आरक्षण टिकट काउंटर से ही सैकड़ों रेल यात्रियों के टिकट की बुकिंग की जाती है।

कोरोना काल में देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के आरक्षण यानि पीआरएस टिकट काउंटर से ही एसी,स्लीपर क्लास एवं जनरल क्लास के लिए टिकट की बुकिंग की जाती है। जबकि पूर्व में इस तरह की व्यवस्था नहीं थीं। आरक्षित और जनरल टिकट दोनों अलग अलग टिकट काउंटर से बुक किया जाता है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Jhanjharpur News| झंझारपुर में हादसों का दिन शनिवार..स्कार्पियो-ऑटो में टक्कर...बिजली पोल से टकराई बाइक

पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के अधीन भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती जयनगर से देश के विभिन्न शहरों के लिए दर्जनों ट्रेनों का परिचालन होता है। जिसमें जयनगर से अमृतसर,नई दिल्ली,मुंबई,सूरत,लोक मान्य तिलक टर्मिनल, कटिहार मनिहारी,राजेन्द्र नगर पटना,पूरी एवं सियालदह के लिए प्रमुख ट्रेन शामिल हैं। जबकि कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी होती रहती है। ट्रेन की संख्या अधिक होने के बावजूद रेल प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त टिकट काउंटर नहीं खोले जाने के कारण रेल यात्रियों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है।

आसपास के अलावे दूर दराज से आये लोगों को भारी फजिहत उठानी पड़ती है। कई रेल यात्रियों ने बताया कि जयनगर रेलवे स्टेशन पर मात्र एक टिकट काउंटर परेशानीयो कारण बना हुआ है। टिकट के लिए घंटों लाइन में खड़े होने के बाद टिकट बुकिंग होती है। जबकि उक्त रेलवे स्टेशन पर तीन यूटीएस टिकट काउंटर बंद रहने और मात्र एक पीआरएस टिकट काउंटर के माध्यम से ही सभी प्रकार के टिकट की बुकिंग की जाती है। एक टिकट काउंटर के कारण आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News | बहन की बिदाग़री में भाई की कुचलकर मौत...बहन कार में, पीछे बाइक पर था भाई, वाहन ने कुचला...,आंसू कहां थमने वाली...

क्या कहते हैं डीसीएम-

समस्तीपुर मंडल के सिनियर डीसीएम सरस्वती चंद्रा ने मोबाइल फोन पर बताया कि ट्रेनों की संख्या अधिक होने के कारण जयनगर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोली जाएगी।

जयनगर में एक ही टिकट काउंटर से होती है आरक्षण व अन्य टिकटों की बुकिंग

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें