मई,2,2024
spot_img

7 वर्ष पूर्व करोड़ों से मरम्मत के बाद भूल गई सरकार, अब लोरिका जाने से पहले रोते लोग

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपट्टी रिपोर्टर, देशज टाइम्स/मधुबनी ब्यूरो। बेनीपट्टी-साहरघाट मुख्य पथ से लोरिका गांव को जाने वाली मुख्य पथ विभाग के उदासीनता के कारण बदहाल स्थिति में है। ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन उक्त पथ की मरम्मत नहीं कराने से पथ दुर्घटना का पर्याय बन गया है। वही पथ के मध्य निर्मित पुलिया का एप्रोच पथ दुरुस्त नहीं होने के कारण उक्त स्थल पर आए दिन लोग गिर कर हड्डी तोड़ा रहे है।

गत वर्ष के अंत मे आये बाढ़ व मरम्मत योजना के तहत हुए कार्य के दौरान गड़बड़ी के कारण सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। ग्रामीण रंजीत मंडल, पवन पासवान, दिगंबर मंडल,पप्पू पासवान सहित कई लोगों ने बताया कि पथ के कारण गांव में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाती है। आपात स्थिति में तो ओर समस्या होती है।

वाहन चालक गांव के नाम पर ही बिदक जाते है। गौरतलब है कि उक्त पथ की मरम्मत पूर्व हरलाखी विधायक शालिग्राम यादव ने वर्ष-2013 में उच्चैठ भगवती स्थल से पौखरौनी तक पथ की मरम्मत करीब एक करोड़ चालीस लाख की राशि से शीर्ष योजना-3054 के तहत कराई थी। पथ की मरम्मत करीब चार किलोमीटर से अधिक की दूरी में कराई गई थी।

उक्त कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के देखरेख में हुई थी। सूत्रों की माने तो मरम्मत के नाम पर कुछ जगहों पर खानापूरी की गई, जिसके कारण पथ मरम्मत होने के कुछ ही माह के बाद क्षतिग्रस्त होने शुरू हो गया था।

उक्त पथ से करीब दस हजार की आबादी को लाभ मिलता है। लोरिका,पौखरौनी,देउरी कुट्टी सहित कई जगहों पर आवाजाही के लिए सड़क महत्वपूर्ण है। बावजूद विभाग मरम्मत के बजाए कुम्भकर्णी निद्रा में है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त पथ की महत्ता देख मरम्मत कराने की मांग की है। उधर ग्रामीणों ने यथाशीघ्र पथ मरम्मत नहीं होने पर आन्दोलन किए जाने की बात कही है।lorika benipatty

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें