Madhubani News| देखें VIDEO| हथियारों के सौदागर, आर्म्स खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार, कट्टा, पिस्टल बरामद, देखें VIDEO| मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना पर जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चोरमनियां गांव में सुभाष यादव के घर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की। इसमें तीन देसी कट्टा और एक पिस्टल (Arms trading gang arrested in Madhubani) मिला। वहीं हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के सरगना सुभाष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया| देखें VIDEO|
Madhubani News| जयनगर के एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया
जानकारी के अनुसार, इसको लेकर जयनगर के एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि पुलिस को इसके संबंध में गुप्त सूचना मिल रही थी कि सुभाष कुमार यादव हथियार की खरीद-बिक्री का काम करता है और सारा दिन बाइक से हथियार के साथ क्षेत्र में घूमता रहता है|
Madhubani News| थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल अवर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, बृजनंदन प्रसाद, पुअनि चांदनी कुमारी, चौकीदार रमेश यादव, शिवशंकर कुमार और धमेंद्र कुमार के साथ पुलिस टीम चोरनियां गांव पहुंच कर सुभाष कुमार यादव के घर छापेमारी कर तीन देसी कट्टा और पिस्टल बरामद कर सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया।