मुख्य बातें – पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश, अन्य की तलाश जारी
गिरफ्तार दोनों बदमाशों का पूर्व से भी रहा है आपराधिक इतिहास, चोरी की बाइक व लूट का मोबाइल भी बरामद
कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया था एसआईटी का गठन
हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व आलू व्यवसायी को गोली मारने के मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी स्व पवन यादव के पुत्र रोहित यादव एवं इसी थाना क्षेत्र के घाट मढ़िया गांव निवासी जयवीर यादव के पुत्र प्रभाकर कुमार यादव के रूप में हुई है।
घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने एक एसआईटी टीम का गठन किया। जिसका नेतृत्व बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने किया। टीम ने वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच शुरू की।
जांच के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ में बदमाशों ने घटना में छह लोगों के शामिल होने की बात कुबूल की। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। शीघ्र सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोटो: हरलाखी पुलिस के हिरासत में गोली कांड में शामिल गिरफ्तार अपराधी