मधुबनी। सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे बुकिंग क्लर्क ए. के. सोरेन को मधुबनी जिले में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक ने किया निलंबित
पुलिस रिपोर्ट के बाद समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने बुकिंग क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है।
समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सोरेन सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क के रूप में तैनात थे।
वे मधुबनी में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुए थे। जिसकी सूचना के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एके सोरेन मधुबनी शहर में शराब के साथ घूम रहे थे।
जिन्हें मधुबनी गश्ती पुलिस की ओर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया। जिसकी सूचना रेलवे विभाग को भी दी गई । जिसके आलोक में उन्हें निलंबित कर दिया गया है।