
Madhubani News| Jhanjharpur News| देखें VIDEO| लाल झंडे के नीचे CPI की हुंकार…ये करना होगा, देखें VIDEO |
जहां, झंझारपुर सीपीआई ने केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ, आम जनता की (CPI shouted in Jhanjharpur, Madhubani) स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। लाल झंडे से पटे इस प्रदर्शन की अगुवाई भाकपा नेता राम नारायण यादव कर रहे थे। देखें VIDEO |
उन्होंने कहा, केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार जन विरोधी नीतियों को जनता पर थोप रही है। अफसरशाही बेलगाम है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम है। गरीब हक की लड़ाई लड़ रही। अफसर, राजनेता और ठेकेदार मालामाल हैं।
प्रदर्शन 22 सूत्री मांगों को झंझारपुर अनुमंडल को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर रोक, भूमिहीन गरीबों को पांच डिसमिल बास की भूमि उपलब्ध कराने, नगर परिषद झंझारपुर में गरीबों को उजाड़ने पर रोक, गरीबों को आवास योजना का लाभ,नगर परिषद झंझारपुर में भ्रष्टाचार और विभागीय आदेशों की
अवहेलना कर सफाई एजेंसी की लूट पर रोक लगाने, सरकारी राशि बंदरबांट समेत अन्य मांगें शामिल थी। मौके पर आयोजित धरना को मिथिलेश झा, राजश्री किरण, उपेंद्र सिंह, रामचंद्र पासवान, ब्रह्मदेव यादव, कामेश्वर प्रसाद यादव, रामनारायण यादव, मदन कुमार मिश्र, डॉ. बुचारू पासवान, विनोद झा, शंभु मंडल, सरोज कुमार ने भी संबोधित किया।