Madhubani News| Ladaniya News| जानवर की बच्ची को नशे की सूई देकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन बहशी पर नकेल की पूरी तैयारी पुलिसने कर ली है!योगिया गांव में जानवर के दूधमुंही बच्ची के साथ रेप मामले में संदेह के आधार पर तीन नशेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज होने की बात सामने आई है। हालांकि, एसएचओ ने कहा कि अभी छानबीन जारी है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि ऐसे बहशी जल्द पुलिसिया जद में होंगे।
Madhubani News| तीन नशेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज होने की खबर से सनसनी
जानकारी के अनुसार, लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव में जानवर के दूधमुंही बच्ची रेप मामले में संदेह के आधार पर तीन नशेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने की बात सामने आयी है।केस में गांव के ही मो.मुबारक सहित तीन लोगों को नामजद बनाये जाने की चर्चा है।
Madhubani News| थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि 29 मई की रात योगिया गांव में दरिंदों ने गाय के दूधमुंहे बच्ची के साथ उसे नशीली सुई देकर गैंग रेप किया था।इस सिलसिले में आवेदक मो. अकबर ने प्राथमिकी में कहा है कि घटना की रात 29 मई को अन्य दिनों की तरह खाना खाकर हमलोग सो गये। करीब 1 बजे आवेदक की रात में नींद खुली तो देखा कि दो व्यक्ति दक्षिण की ओर जा रहे हैं। अंधेरे का लाभ लेकर सभी निकल गए जिसे पहचाना नहीं जा सका।
Madhubani News| आवेदक ने केस में संदेह व्यक्त किया है
आवेदक ने केस में संदेह व्यक्त किया है कि इस जानवर की दूधमुंही बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार में मो. मुबारक पिता मो.तैयब, मो.शाहरुख उर्फ छोटू पिता स्व. किस्मत एवं मो.यूसुफ पिता मो.जमीर हो सकते हैं। ये लोग नशेबाज हैं। इनके पास गांजा,चरस एवं शराब का सेवन करने वालों का अड्डा जमा रहता है। इनके पास नेपाल के नशेबाज आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि केस दर्जकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।