फोटो देशज टाइम्स कैप्शन:सदर अस्पताल मधुबनी में कैंप करते अधिकारी
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में मधुबनी जिले के सभी चार मृतक के पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया।
इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से गठित चार टीम में शामिल अधिकारियों की ओर से फुलपरास प्रखंड के कालापट्टी निवासी 75 वर्षीय चित नारायण झा, मधेपुर प्रखंड के द्वालख गांव निवासी 42 वर्षीय शिवधारी सदाय, बेनीपट्टी प्रखंड के 22 वर्षीय सुबोध मुखिया और खुटौना बाजार के 17 वर्षीय तैयब के शव उनके गांव में परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा कल सुबह से ही स्वयं सभी मृतकों के परिजनों के संपर्क में हैं और उन्हें सरकार की ओर से सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा खुद पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।