मुख्य बातें
“प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत चयनित पंचायत के निरीक्षण के साथ हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन
जिले के सभी प्रखंडों के एक पंचायत में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
राजनगर स्वास्थ्य मेले में उमड़ी लोगों की भीड़, उपचार के साथ मिली स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के 21 प्रखंडों के चयनित एक पंचायत के पंचायत सरकार भवन में निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खाद्यान्न वितरण, राशन कार्ड, जाति, आवासीय, आय प्रमाण-पत्र व आधार पंजीकरण आदि से संबंधित कार्य कराए गए साथ ही जांच की गई।
इसके अलावा कार्यक्रम में मॉब लिंचिंग, वज्रपात से बचाव के उपाय और नल जल योजना, जल संरक्षण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत में स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में 10 से अधिक स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल लगाए गए थे। इसमें लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, शुगर, हाइपरटेंशन, मोतियाबिद की जांच की गई। इसके अलावा दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराया गया। मेले का उद्घाटन राजनगर प्रखंड की बीडीओ निवेदिता कुमारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से किया।
जिले के सभी प्रखंडों के एक पंचायत में हुई जांच:
कार्यक्रम के तहत जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के मरुकिया, बाबूबारही के भटचौरा, बासोपट्टी के बीरपुर, बेनीपट्टी के सलहा, बिस्फी के सिंहासो, घोघरडीहा के बसुआरी , हरलाखी के हरलाखी, जयनगर के बेलही पूरब, झंझारपुर के नरूआर, कलुआही के हरिपुर द.,खजौली के चतरा गोबरौरा दक्षिण, खुटौना के पिपराही, लदनिया के डलोखर, लखनौर के बेलौंचा, लौकही के बनगामा उत्तरी, मधेपुर के बकुआ,मधवापुर के बासुकी बिहारी दक्षिण, पंडौल के श्रीपुर हाटी उत्तर, फुलपरास के सिसवार, रहिका के ईजरा, राजनगर के सिमरी पंचायत सरकार भवन में जांच शिविर लगाई गई।
उपचार के साथ मिली स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी:
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि “प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत आयोजित यह के स्वास्थ्य मेले में मरीजों की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि के जांच के साथ ही मरीजों की देखभाल की जाती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में ज्यादातर मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण होता है। इस समय खांसी, जुकाम से पीड़ित और बरसात के सीजन में दस्त, डायरिया के मरीज ज्यादा आते हैं। उन्होंने बताया, मेले में परिवार नियोजन से कॉपर टी, अंतरा जैसे गर्भ निरोधक संबंधी जानकारी दी जाती है। साथ ही सामान्य प्रसव भी होता है।
150 मरीजों का चेकअप के साथ हुआ इलाज:
सिविल सर्जन ने बताया कि सिमरी मेले में 150 मरीजों ने अपना इलाज एवं विभिन्न तरह के जांच कराए। स्वास्थ्य मेले में मरीजों को चेकअप के साथ दवा भी दी गई। राजनगर प्रखंड के सिमरी के स्वास्थ्य मेले में डॉ.राजीव रंजन, डॉ.डीके निराला, डॉक्टर संजीव कुमार (बीडीएस ), डॉ. मृत्युंजय कुमार, हेल्थ मैनेजर महेश कुमार, बीसीएम विजेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट सुमंत कुमार, इस्माहतुल्ला उर्फ गुलाब,मुखिया संतोष पासवान, पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह व आशा कार्यकर्त्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
You must be logged in to post a comment.