मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए हरलाखी से रिपोर्ट। थाना क्षेत्र के विशौल गांव निवासी मैथिली गायक संतोष झा उर्फ सोनू परदेसी की मौत के बाद उनकी विधवा पत्नी प्रभावती देवी को ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया है।
ससुराल वालों ने विधवा की पांच वर्ष की बेटी को भी छीनकर गायब कर दिया है। इस संबंध में पीड़ित विधवा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार पति की मौत के बाद विधवा को ससुर हरखु झा, देवर मनोज झा, योगेश झा व विकास झा की ओर से प्रताड़ित किया जाने लगा।
आरोपितों ने बुरी नीयत से विधवा के साथ दुर्व्यवहार भी किया। विधवा ने प्राथमिकी में यह भी कहा है कि ससुराल वालों ने शादी में पिता की ओर से दिए गए सामान छीन लिया एवं पांच वर्ष की बेटी को भी छीनकर नेपाल ले जाकर रख दिया है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।