Madhubani | हरलाखी | सीपीपी कॉलेज, हिसार बौरहर में 11वीं के छात्रों ने सोमवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि सितंबर 2024 का पुराना प्रश्न पत्र देकर परीक्षा ली जा रही थी, जबकि परीक्षा शुल्क भी वसूला गया। जब छात्रों ने विरोध किया, तो प्रश्न पत्र वापस ले लिया गया।
छात्रों का आरोप – अवैध वसूली और मनमानी हो रही है
➡ प्रदर्शन कर रहे छात्रों प्रिंस कुमार, शिवम कुमार, दीनानाथ कुमार, सौरव कुमार, आनंद कुमार, ओम कुमार, प्रभाकर कुमार, रितिक मेहता, मो. तरवेज, नरेश कुमार, नीरज कुमार, पुनीत और बीरेंद्र समेत दर्जनों छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर अवैध वसूली और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए।
➡ छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन परीक्षा और शुल्क के नाम पर छात्रों का शोषण कर रहा है।
➡ उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
कॉलेज प्रशासन ने आरोपों को बताया साजिश
➡ प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाया।
➡ खिरहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाकर मामला शांत करवाया।
➡ कॉलेज की प्राचार्य अनिला कुमारी ने कहा कि परीक्षा प्रश्न पत्र की अनुपलब्धता के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
➡ उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग साजिश के तहत कॉलेज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है, लेकिन छात्रों में भारी रोष देखा जा रहा है।