Madhubani News| Ladaniya News| मर गईं मानवता…लदनियां में जानवर के दूधमुंहे बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की बड़ी दरिंदगी हुई है। यह सभी दरिंदे हवस के भूखे अफीम, चरस, गांजा, ब्राउन शूगर के भी शौकीन निकले। जहां, लदनियां के योगिया में एक बेजुबान के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है।
Madhubani News| Ladaniya News|शर्म में डूबी खबर यही है, यहां,चंद नशेबाजों ने जानवर के दूधमुंहे बच्ची को सामूहिक हवस का शिकार बना लिया
यहां हम, जानवर का वर्ग, उसकी जात नाम नहीं खोल रहे। यह आस्था का सवाल भी है। मगर, शर्म में डूबी खबर यही है, यहां,चंद नशेबाजों ने जानवर के दूधमुंहे बच्चे को हवस का शिकार बना लिया है। मौका-ए-वारदात से पुलिस ने अफीम, चरस, गांजा, शराब, ब्राउन शूगर व नशे की सुई बरामद करते हुए तहकीकात तेज कर दी है। जहां, गंभीरावस्था में उस पीड़ित दूधमुंहे जानवर के बच्चे का पशु चिकित्सक इलाज कर रहे हैं।
Madhubani News| Ladaniya News| नशेबाज दरिंदों ने जानवर के दूधमुंहे बच्चे के साथ गैंगरेप को दिया अंजाम
लदनियां से बड़ी शर्म करने वाली खबर है। जहां, इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया में घटित हुई जहां एक बेजुबान को वहशी दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया है। घटना बुधवार की रात सामने आयी जहां कुछ नशेबाज दरिंदों की ओर से एक वर्ग विशेष से जुड़ी जानवर के दूधमुंहे बच्ची के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया है।
Madhubani News| Ladaniya News| मामला है बेहद संगीन, जानवर की बच्ची का खून बहने लगा, वह बेहोश हो गयी
इस बाबत थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि घटना गंभीर है। एएसआई यशवंत सिंह दलबल के साथ पूरी गंभीरता से जांच में जुट गए हैं। जांच रिपोर्ट के आलोक में केस दर्ज किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ नशेबाज बुधवार की रात करीब एक बजे दूधमुंहे जानवर की बच्ची को नशे की सुई देकर उसके साथ गैंग रेप करने लगे। जानवर की बच्ची का खून बहने लगा और वह बेहोश हो गयी। खून से लथपथ देख लोग इलाज के लिए स्थानीय पशु चिकित्सक के पास ले गए।
Madhubani News| Ladaniya News| बगल में है एसएसपी जवानों की तैनाती..पुलिस चेक पोस्ट, ग्रामीणों में बड़ा उबाल, मामला पकड़ेगा तूल
अभी भी जानवर की वह बच्ची जीवन और मौत से जूझ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास शराब, गांजा,अफीम,चरस एवं ब्राउन शूगर सहित नशीली दवा एवं सुई मिली है। बड़े पैमाने पर अवैध धंधा भी किया जाता है। जबकि योगिया चौक के पास पुलिस चेक पोस्ट एवं इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों की तैनाती रहती है। बावजूद शराब व मादक पदार्थों की बेखौफ तस्करी व धंधा बेरोकटोक जारी है। स्थानीय लोगों की नजर लदनियां थाना पुलिस एवं एसएसबी जवानों के अग्रिम कार्रवाई पर टिकी है।