Madhubani News| देखें VIDEO| झंझारपुर कोर्ट में दूसरे के नाम पर केस चार्ज कराने पहुंचा फर्जी युवक, छह धराए, देखें VIDEO|
जहां, झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम द्वितीय सुशांत कुमार के कोर्ट में किसी दूसरे के बदले केस चार्ज कराने पहुंचे युवक को रंगेहाथ पकड़ा गया है। उसे न्यायालय के अवमानना के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।देखें VIDEO|
साथ ही न्यायालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केस के अन्य पांच नामजद आरोपियों का बेल बॉन्ड खंडित करते हुए एक साथ सभी 6 आरोपियों को 14 दिनों के न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।देखें VIDEO|
Madhubani News| 31 जुलाई एवं 01 अगस्त को विद्यालय का अध्यापन कार्य बंद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भेजा थाना कांड संख्या 101/2019 का चार्ज कराने सोमवार को कांड के नामजद सभी 6 आरोपी न्यायालय में उपस्थित हुए थे।
केस के नामजद आरोपियों में भेजा थाना क्षेत्र के बरसाम गांव निवासी असर्फी सदाय के पुत्र गंगाई सदाय, मिश्री सदाय के पुत्र मुकेश सदाय, सुरेश सदाय, दिनेश सदाय, हंसी सदाय के पुत्र अंकित सदाय उर्फ ललित सदाय और कन्हैया सदाय शामिल है। इसमें एक नामजद आरोपी के बदले दूसरा युवक केस का चार्ज कराने कोर्ट में पहुंचा था।