Madhubani News|Harlakhi News| महिला की खुद के साथ तस्वीर जोड़ा। उसे Viral कर डाला। अब इस Fake Alert के बाद महिला की फोटो को अपने साथ जोड़कर इंटरनेट पर वायरल करने के बाद फोटो दिखाकर महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास भी किया। जहां, विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Madhubani News|Harlakhi News| पीड़ित महिला ने थाने में दर्ज कराई FIR
जानकारी के अनुसार, हरलाखी खिरहर थाना क्षेत्र के जिरौल गांव में एक महिला के फोटो को अपने साथ जोड़कर इंटरनेट पर वायरल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला खजिजा खातून ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Madhubani News|Harlakhi News| महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट
जिसके अनुसार गांव के ही मो. नौशाद महिला DH फोटो को अपने साथ जोड़कर इंटरनेट पर वायरल कर रहा था। महिला को जब पता चला तो उसने ग्रामीणों को बताया। इसके बाद आरोपित का एक स्वजन मो. हारून महिला को वायरल फोटो दिखाकर दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया। महिला ने जब शोर मचाया तो उसके अन्य स्वजन मो.सदाम राइन, मो.इलियास राइन,सैफुल खातून व मो.अजीज सहित अन्य लोगों ने महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट की।
Madhubani News|Harlakhi News| थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया
वहीं दूसरे पक्ष के जैफूल खातून ने भी खजिजा खातून,अजिमा खातून व मो.इलियास सहित अन्य लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व पैसे लूटने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।