Madhubani News|Benipatti News| पहले वृद्ध महिला रसोईया की कर दी हत्या, फिर उसी के घर में छुपाई लाश, बाहर से जड़ दिया ताला जहां आज शनिवार को लाश मिलने पर सनसनी है। जहां, बेतौना में मध्य विद्यालय बेतौना की रसोइया की निर्मम हत्या कर दी गई है। जांच में जुटी बेनीपट्टी थाना पुलिस और एफएसएल टीम पूरे मामले के हर एंगल से जांच में जुटी है।
Madhubani News| Benipatti News| सिर कूच,शांति देवी की बेरहमी से हत्या
बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के बेतौना में एक वृद्ध महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है। इतना ही नही हत्या के बाद महिला के शव को उसके ही घर में रखकर बाहर से ताला जड़ दिया गया। ताकि कोई कुछ समझे ही नही। वृद्ध महिला की हत्या सिर कूच कर किया है। मृतका की पहचान बेतौना वार्ड 7 के स्व. फकीर ठाकुर की पत्नी शांति देवी करीब 60 वर्ष के रूप में हुई है।
Madhubani News| Benipatti News| मध्य विद्यालय बेतौना में रसोईया का कार्य करती शांति, थी लापता
जानकारी के अनुसार मृतका मध्य विद्यालय बेतौना में रसोईया का कार्य करती थीं। और दो-तीन दिनों से लापता थी। दो दिनों से नही मिलने और विद्यालय नही पहुंचने के कारण शिक्षकों ने रसोईया के संबंध में पता लगाना शुरू किया तो पता चला की घर आगे से बंद है और ताला जड़ा हुआ है।
Madhubani News| Benipatti News| घर से आ रही थी बदबू
इसके बाद ग्रामीणों की ओर से महिला की विवाहित बेटियों को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मृतका की मंझली पुत्री बबिता देवी अपने ससुराल भटहीशेर से बेतौना पहुंच गई। जहां घर के खिड़की पर मक्खियों का जमावड़ा था। घर से काफी बदबू भी आ रही थी। ये सब देख मृतका की पुत्री ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सूचना दी।
Madhubani News| Benipatti News| ताला तोड़कर अंदर गई पुलिस, सड़ गई थी लाश
जहां मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार कर्ण, पूर्व सरपंच शौकत अली नूरी सहित अन्य स्थल पर पहुंचे और फिर बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एसआई जुली कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों के समक्ष घर के बाहर लगे ताला को तोड़वाया। ताला टूटने के बाद गेट खोला गया तो वृद्ध महिला का शव सड़ा अवस्था में पड़ा था।
Madhubani News| Benipatti News| नुकीली अथवा भारी हथियार से वार कर सिर को फोड़ दिया गया
इधर, शव बरामद होते ही थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। बताया जा रहा है कि, महिला के सिर के पीछे किसी नुकीली अथवा भारी हथियार से वार कर सिर को फोड़ दिया गया। जिससे महिला की मौत हो गयी होगी।
Madhubani News| Benipatti News| हत्या में जमीन का मामला सामने आ रहा
उधर, सूत्रों की माने तो महिला की हत्या में जमीन का मामला सामने आ रहा है। सूत्र बताते है कि महिला को सिर्फ तीन बेटियां ही थी। कुछ लोग उसके जमीन पर निगाह रखे हुए थे और महिला के साथ अक्सर वाद-विवाद होने की भी बात सूत्रों ने बताई है। वहीं इस हत्याकांड में पड़ोसी पर हत्या का आरोप लग रहे हैं।
Madhubani News| Benipatti News| पुनि सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने
इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पुत्री के बयान पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और जल्द ही घटना में संलिप्त दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर एफएसएल की टीम भी बेतौना में घटना स्थल पर पहुंच जांच की। टीम के साथ सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा और एसएचओ गौतम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।