Madhubani News|देखें VIDEO| मधुबनी निगम के 450 सफाईकर्मी सड़क पर उड़ेला कचरा, डस्टबिन का कचरा सड़क पर फेंका, कहा-पहले मजदूरी दो, देखें VIDEO|
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
मधुबनी निगम के 45 वार्डों में 450 के करीब कार्यरत सफाई कर्मियों का 48 घंटे से हड़ताल जारी है। तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण हड़ताल के दूसरे दिन जुटे सैंकड़ों सफाई कर्मियों ने नगर थाना के सामने विद्यापति टावर चौक पर घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया।
Madhubani News| मधुबनी दरभंगा मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया
वहीं, सड़क किनारे रखे कचरे से भरे डस्टबिन को उलटकर सड़क पर कचरा फैला दिया।पांव से उसे रगड़ दिया। नगर निगम के विरुद्ध जमकर आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मधुबनी दरभंगा मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।
इससे पुलिस की गाड़ियों को भी आक्रोशित सफाई कर्मियों की भीर ने नहीं जाने दिया। सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने हस्तक्षेप कर सफाई कर्मियों को समझा बुझाकर हड़ताल खत्म कराकर आवागम चालू करवाया।