
मधुबनी। पण्डौल प्रखंड क्षेत्र के सकरी में अवस्थित आईएमटी प्राईवेट आईटीआई में नौकरी के लिए आईटीआई उत्तीर्ण प्रषिक्षणाथियों का कुषल उम्मीदवार के तौर पर चयन के लिए बैंगलोर स्थित ईनोडिया परसेप्टर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लिखित जांच परीक्षा एवं इंटरव्यु लिया गया। (Madhubani News: IMT Private ITI Passed Trainees Get Jobs.)
जिसमें सुयोग्य उम्मीदवारों को जाॅब दिया गया। (Madhubani News: IMT Private ITI Passed Trainees Get Jobs.) इधर हर्ष व्यक्त करते हुए आईएमटी प्राईवेट आईटीआई सकरी के निदेषक डाक्टर हम्माद ने बताया कि हमारे क्षेत्र के विधार्थियों के लिए बड़े गर्व की बात है कि बाहर की लिमिटेड कम्पनियां नौकरी देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में चयन के लिए आ रही है।