
मधुबनी (हरलाखी)। स्थानीय प्रखंड के पिपरौन पंचायत के किसानों ने खाद की कालाबाजारी व नेपाल खाद तस्करी किये जाने के विरोध में पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया है। ( Madhubani News: Protest against black marketing of fertilizers. )
किसानों ने पैक्स अध्यक्ष पर ऊंची कीमत पर खाद बेचने एवं कालाबाजारी कर नेपाल खाद तस्करी करने का आरोप लगाया है। शनिवार को दर्जनों किसानों ने पैक्स गोदाम पर एकजुट होकर पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध बवाल काटा।
किसानों का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों को खाद ऊंची कीमत पर बेची जाती है और रात में ट्रैक्टर पर खाद लोड कर नेपाल तस्करी की जाती है। स्थानीय पैक्स समिति सदस्य पति धीरज कुमार,कमलेश महतो,अनिल महतो,मोती लाल प्रसाद आदि ने बताया कि जो खाद सभी जगह 266 रुपये मूल्य पर बिक रहे हैं।
वहीं खाद पैक्स अध्यक्ष द्वारा 350 रुपये बेची जा रही है। ऊंची कीमत लिए जाने का विरोध करने पर पैक्स अध्यक्ष व उसका पुत्र किसानों को धमकियां भी देते हैं कि जहां शिकायत करने जाना है जाओ।
मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। इसमें विभागीय पदाधिकारियों की भी मिलीभगत है। हालांकि पैक्स अध्यक्ष श्याम पूर्वे ने बताया कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी के सरकारी मोबाइल नम्बर पर कई बार फ़ोन करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया गया।