
मधुबनी। सामाजिक न्याय सह मंडल दिवस के अवसर पर राजद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सह विधायक भारत भूषण मंडल के नेतृत्व में जाति जनगणना कराने,आरक्षण के खाली पदों पर बैकलॉग व्यवस्था लागू कराने एवं मंडल आयोग की सभी अनुशंसाओं को लागू कराने को लेकर रेलवे स्टेशन से जिला समाहरणालय तक पैदल मार्च निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
समीर कुमार महासेठ ने कहा
समाहरणालय के समक्ष विरोध प्रदर्षन को सम्बोधित करते हुए विधायक सह राजद प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ ने कहा कि देश की 3743 पिछड़ी जातियां है, जो भारत की जनसंख्या की आधी हिस्सा थी। ( Madhubani News: RJD protests against caste census and reservation ) पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिषत आरक्षण की सिफारिश की गई थी। सिफारिश में जमींदारी प्रथा को खत्म कर भूमि सुधार को लागू करने की भी अनुशंसा की गई थी। क्योकिं अनुसूचित जाति-जनजाति,पिछड़ी जाति के लिए जमीदारी प्रथा बहुत बड़ा दुश्मन था।
ओबीसी आबादी वाले क्षेत्रों में पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय खोलने एवं छात्रों को रोजगार परक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी। 1989 में श्री वी०पी० सिंह जी के नेतृत्व में सरकार बनी। जब उन्होंने 13 अगस्त 1990 को लालू प्रसाद यादव एवं शरद यादव के प्रयास से मंडल आयोग की अधिसूचना जारी हुई।
उसके बाद भाजपा ने इसके विरोध में सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। तो फिर आज केन्द्र में भाजपा सरकार है वह कैसे ओबीसी आबादी की हमदर्द हो सकती है। परंतू ओबीसी आबादी अपने हक मांग रही है।
उसे सरकार को देना लाजमी है। ( Madhubani News: RJD protests against caste census and reservation ) मौके पर पूर्व विधायक उमाकांत यादव,पूर्व विधायक रामावतार पासवान,रामाशीष यादव,राजकुमार यादव,किसान प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव,प्रदीप प्रभाकर,रामकुमार यादव,अरुण कुमार चोधरी,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,रामबहादुर यादव,वीरबहादुर राय,मिंटू सहजादा,अमरेंद्र चैरसिया,युवा जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण यादव,चंद्रशेखर झा सुमन,मधु राय,रूदल यादव आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।

You must be logged in to post a comment.