
मधुबनी (हरलाखी)। प्रखंड के हरलाखी से हारून टोल तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत 9 माह में बनने वाली सड़क तीन सालों बाद भी बनकर तैयार नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
जबकि 2019 में ही विधायक सुधांशु शेखर ने सड़क का शिलान्यास भी कर दिया था और शिलान्यास के 9 माह के बाद कार्य को समाप्त भी करना था। लेकिन तीन साल बाद भी सड़क नहीं बनी। तथा संवेदक द्वारा कार्य समाप्ति के बोर्ड लगाकर सड़क अधूरा छोड़े जाने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया। बोर्ड पर लिखे गए विवरण के मुताबिक पथ का नाम हरलाखी से हारून टोल,पथ की लंबाई 1.100 किमी,प्राकल्लित राशि 76 लाख 31 हज़ार 7 सौ 87 रुपये अंकित है। जिसमें पीसीसी सड़क व कालीकरण समेत दो पुलिया के भी निर्माण अंकित है।
इस बाबत ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल बेनीपट्टी के जेई एमडी सानी ने बताया कि एग्रीमेंट डेट से पहले काम नहीं हो सका क्योंकि जांच टीम द्वारा एटीआर लगा दिया गया।
दरअसल जांच टीम ने ग्रेड थ्री व जीएसपी में गड़बड़ी बताई है। जिसे सुधार करने का समय दिया गया है। काम शुरू हो इससे पहले दूसरी जांच टीम पहुंच गई। तथा जांच टीम द्वारा सहमति दिए जाने के बाद ही काम आगे बढ़ाया जा सकता है।