
बेनीपट्टी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरिसब मध्य विद्यालय के समीप स्टेट हाईवे-52 पर साईकिल और टैंपों की टक्कर में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। जिसमें से साईकिल सवार और टैंपों सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है़।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरेर थाना क्षेत्र के नवटोली गांव के बिकाउ मुखिया के पुत्र सतीश मुखिया (25) अपने साईकिल से बेनीपट्टी से अपने घर जा रहा था। साथ ही टैंपों मधुबनी से बेनीपट्टी की ओर आ रही थी।
जिसमें रहिका थाना क्षेत्र के बह्तरा टोल के राम बहादुर यादव उनकी पत्नी शोभा देवी, उनकी भावो फूलो देवी तथा पुत्रवधू रेखा देवी तथा श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के भौतिकी विषय के अतिथि शिक्षक मधुबनी निवासी रमण कुमार झा सवार थे। शिक्षक श्री झा विद्यालय तथा रामबहादुर यादव सपरिवार महिला सहायता समूह के कार्यों से आ रहे थे।
बताया जा रहा है़ कि सरिसब मध्य विद्यालय के निकट साईकिल सवार नशे में रहने के कारण अपनी साईड छोड़ बीच सड़क पर आ गया, जहां तेज रफ्तार टैंपों अनियंत्रित होकर साईकिल सवार को ठोकर मारते हुए तीन पलटी मारते हुए विद्यालय के समीप पहुंच गयी। दुर्घटना में साईकिल सवार के कमर और सिर में काफी चोटें आयी है।
वहीं टैंपों में सवार शोभा देवी नीचे दबने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं। इधर, दुर्घटना होते ही विद्यालय सहित आसपास के लोग जुटे और आनन – फानन में डायल 112 पुलिस, बेनीपट्टी थाना पुलिस और एंबुलेंस कर्मी को सूचना दी। जिसके बाद ताबड़तोड़ तीन से चार एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायल को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मी द्वारा स्थिति नाजुक देख साईकिल सवार सतीश और टैंपों में सवार महिला शोभा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है़। इधर, घटना के बाद भीड़ जुटने से पूर्व टैंपों चालक भाग निकलने में सफल हो गया।
उधर, घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस स्थल पर पहुंच टैंपों जब्त कर जांच में जुट गयी है़।टैंपों अनियंत्रित होकर साईकिल सवार को ठोकर मारते हुए तीन पलटी मारते हुए विद्यालय के समीप पहुंच गयी।
दुर्घटना में साईकिल सवार के कमर और सिर में काफी चोटें आयी है़। वहीं टैंपों में सवार शोभा देवी नीचे दबने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं। इधर, दुर्घटना होते ही विद्यालय सहित आसपास के लोग जुटे और आनन फानन में डायल 112 पुलिस, बेनीपट्टी थाना पुलिस और एंबुलेंस कर्मी को सूचना दी।
जिसके बाद धड़ाधड़ तीन से चार एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायल को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मी द्वारा स्थिति नाजुक देख साईकिल सवार सतीश और टैंपों में सवार महिला शोभा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है़।
इधर, घटना के बाद भीड़ जुटने से पूर्व टैंपों चालक भाग निकलने में सफल हो गया। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस स्थल पर पहुंच टैंपों को जप्त कर जांच में जुट गयी है़।