Madhubani News| दबंगों ने जड़ा, देखें VIDEO| अब सामुदायिक भवन में संचालित नए प्राथमिक विद्यालय का खुला ताला। जहां, रहिका बीईओ और बीपीएम (Open lock of Madhubani’s new primary school) की मौजूदगी में सोमवार को ताला खोला गया। इससे पहले, गुरुवार को समाज के कुछ दबंग अज्ञात लोगों ने नाराज होकर इसमें ताला जड़ दिया था। देखें VIDEO
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Madhubani News| स्कूल का ताला सोमवार को खुला
जिले के रहिका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित नए प्राथमिक विद्यालय के स्कूल का ताला सोमवार को रहिका प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र कुमार और बीपीएम गौतम कुमार ने मीना बाजार स्थित मीना चौक पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर सभी लोगों की मौजूदगी में सामुदायिक भवन सह नए प्राथमिकी विद्यालय का खुद ताला खोला। बीते गुरुवार को समाज के कुछ नाराज अज्ञात लोगों ने स्कूल की लचर व्यवस्था से नाराज हो कर सामुदायिक भवन में संचालित स्कूल में ताला जड़ दिया।जिसके बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Madhubani News| गुरुवार को दबंगों ने जड़ दिया था स्कूल में ताला
जानकारी के अनुसार, इसको लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक जावेद आलम, डीपीओ सर्व शिक्षा शुभम कसोधन ने इसको लेकर सदर एसडीएम अश्विनी कुमार से संपर्क किया जिसके बाद अधिकारियों ने प्रखंड शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार को विद्यालय का ताला खोलवाने का निर्देश दिया।इस दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई के लिए भी पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाने का निर्देश दिया।
Madhubani News| पंद्रह दिनों में बदलेगी व्यवस्था, मिला सहयोग का आश्वासन
इसके बाद प्रखंड शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार और बीपीएम गौतम कुमार आज निर्धारित कार्यक्रम के तहत मीना चौक पहुंच कर एनपीएस विद्यालय की एचएम ललिता कुमारी से मिलकर विद्यालय के अन्य दो शिक्षक एमडी आफताब और राहुल कुमार के साथ सामुदायिक भवन स्थित विद्यालय पहुंचे।
जहां, आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे सभी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने वार्ता कर वस्तुस्थिति को समझ कर ग्रामीणों को बताया कि विद्यालय को आसपास के विद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए 15 दिनों का समय लग जाएगा। समाज के लोगों ने व्यवस्थित तरीके से विद्यालय संचालन हेतु शिक्षा विभाग को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।