Sameer Kumar Mishra की Report मधुबनी | सोमवार को जिला पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक बड़े कांड को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठा हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं मौके से बरामद हुए हथियार एवं गाड़ियों की बरामदगी की जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि जयनगर के एसडीपीओ विप्लव कुमार एवं थानाध्यक्ष आशुतोष रंजन को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि कुछ लोग बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के बसैठ स्थित एक ज्वेलरी शॉप को लूटने की योजना बनाने के लिए एकत्र हुए हैं।
एसडीपीओ, जयनगर के द्वारा तुरन्त इसकी सूचना हमें दी गई।आनन-फानन में एसडीपीओ जयनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें जयनगर,खजौली, कलुआही एवं राजनगर के थानाध्यक्ष तथा नए बैच के पुलिस अफसरों के साथ ही तकनीकी शाखा के लोग शामिल किए गए। टीम ने जब छापेमारी की, तो उक्त स्थल से चार अपराधियों को, जो लूट की योजना बना रहे थे, गिरफ्तार कर लिया गया। इन चारों अपराधियों में सुमन यादव, मो.आरिफ, रवींद्र कुमार सिंह एवं नंदकिशोर सिंह शामिल हैं।
चारों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सुशील कुमार ने बताया कि इन चारों में मो.आरिफ पर 14 मामले दर्ज हैं और वह नेपाल जाकर भी डकैती करता रहा है।चारों अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, 56 जिंदा कारतूस,चार मिसफायर कारतूस, चार मैगजीन, दो स्कार्पियो, एक रेनॉ कार एवं चार पल्सर बाइक बरामद किए गए हैं।
इनकी गिरफ्तारी से लूट की बड़ी घटना विफल हुई जो पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। इस बाबत आईजी,दरभंगा को इस टीम को पुरस्कृत करने के लिए लिखा जा रहा है,साथ ही एसपी भी अपने स्तर से पुरस्कृत करेंगे।