Madhubani News| Benipatti News| देखें VIDEO| ग्रामीण चिकित्सक सुनील की सिर में गोली मार हत्या, जिंदा कारतूस, खोखा मिला, देखें VIDEO| जहां, बेनीपट्टी के जगत में सिर और कनपटी में गोली मार बेहटा पछवाई टोल के ग्रामीण चिकित्सक सुनील की निर्मम हत्या कर दी गई है। घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक अपाचे बाइक और मृतक का चप्पल बरामद हुआ है। देखें, बेनीपट्टी के जगत में घटना की जांच करती पुलिस, बरामद बाइक, जिंदा कारतूस व विलाप करते परिजन। देखें VIDEO|
Madhubani News| Benipatti News| ग्रामीण प्रेक्टिशनर कंपाउंडर का काम करते थे सुनील कुमार झा
बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी-उच्चैठ जानेवाली मुख्य मार्ग के बीचों बीच जगत जाने वाली मार्ग में मुख्य सड़क से महज सौ मीटर अंदर जगत गांव में ग्रामीण सड़क पर एक युवक की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई है।
मृतक की पहचान बेहटा पछवाई टोल वार्ड 10 के स्व. लाल झा के पुत्र सुनील कुमार झा (29) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ग्रामीण प्रेक्टिशनर कंपाउंडर का काम करता था, और गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे के करीब बजाज कंपनी की अपनी सिटी 100 नामक बाइक से घर से अपनी मां को किसी काम से पुपरी जाने की बात कहकर घर से निकला था।
Madhubani News| Benipatti News| सुनील रोजाना की तरह दोपहर में दो ढाई बजे के आसपास खाना खाने नही पहुंचा
जब सुनील रोजाना की तरह दोपहर में दो ढाई बजे के आसपास खाना खाने नही पहुंचा तो मृतक की मां फोन पर संपर्क करना चाही, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताया। इतना ही नही जब सुनील देर शाम तक घर नही पहुंचा तो देर शाम करीब 8 से 8:30 बजे मृतक के छोटे भाई ने भोजन करने हेतु कॉल किया तो मृतक का फोन लगा, जहां मृतक ने कुछ देर में आने और तबतक परिवार के सभी सदस्यों को खा लेने की बात फोन पर कही।
Madhubani News| Benipatti News| जाते समय बाइक लगा हुआ और एक व्यक्ति को सड़क पर पड़ा हुआ देखा
इधर, रात्रि में करीब 10 बजे के आस पास जगत गांव के ही केतन ठाकुर अपनी बुलेट बाइक से अपनी बहन को छोड़ने के लिए घटनास्थल वाले मार्ग से ही बेतौना जा रहे थे, जाते समय बाइक लगा हुआ और एक व्यक्ति को सड़क पर पड़ा हुआ देखा।
उस समय बाइक सवार युवक नही रुका, जब अपनी बहन को बेतौना छोड़ कर केतन और एक अन्य युवक जगत का ही सूरज वापस लौटा और घटनस्थल पर रुक मोबाइल में लाइट जला देखा तो सुनील को खून से लथपथ देख हैरान रह गया। युवक ने हिम्मत जुटाते हुए आंखों देखा हाल खून से लथपथ सुनील के स्वजन को बताया।
Madhubani News| Benipatti News| सिर के बीचों बीच और कनपटी में गोली लगे रहने के कारण
जहां जानकारी मिलते ही स्वजन घटनास्थल की और रोते बिलखते हुए दौड़े। साथ ही मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में एंबुलेस बुला गोली लगने से घायल खून से लथपथ सुनील को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सिर के बीचों बीच और कनपटी में गोली लगे रहने के कारण युवक की स्थिति नाजुक देख उसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया। इसी बीच स्वजनों और स्थानीय लोगों द्वारा बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी गई।
Madhubani News| Benipatti News| पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एसआई अभिषेक कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, पीटीसी संतोष कुमार
जहां जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एसआई अभिषेक कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, पीटीसी संतोष कुमार सहित दलबल के साथ पहले अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच घायल की स्थिति से अवगत हुए और उसके बाद घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक अपाचे बाइक, सड़क किनारे स्थित झाड़ी से एक खोखा, सड़क पर जहां खून बिखरा था उसके ठीक निकट से एक जिंदा कारतूस, एक चप्पल, 300 एमएल की नेपाली देसी सौफी शराब की एक खाली बोतल, भुजिया का पैकेट, एक डिस्पोजल ग्लास व एक कॉफी ग्लास बरामद की।
Madhubani News| Benipatti News| फोरेंसिक साईंस लेबोरेट्री और टेक्निकल टीम भी बेनीपट्टी
फोरेंसिक साईंस लेबोरेट्री और टेक्निकल टीम भी बेनीपट्टी के जगत में घटनास्थल पर पहुंच अलग-अलग तरीके से जांच की। एफएसएल की टीम बेनीपट्टी थाना पुलिस के साथ शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर बिखरे पड़े मृतक के खून, शराब की बोतल पर रहे अंगुली का निशान, ग्लास पर रहे निशान, बाइक की एक्सलेटर और क्लच पर रहे निशान और स्थानीय पुलिस द्वारा घेरे गये स्थलों से संबंधित विभिन्न नमूनों को एकत्रित किया और अपने साथ ले गयी। वहीं दोपहर में टेक्निकल टीम भी थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
Madhubani News| Benipatti News| टेक्निकल टीम की ओर से घटनास्थल पर बिखरे पड़े खून, फेंके गये देसी शराब की खाली बोतलें, ग्लास व भुजिया
टेक्निकल टीम की ओर से घटनास्थल पर बिखरे पड़े खून, फेंके गये देसी शराब की खाली बोतलें, ग्लास व भुजिया आदि के पैकेट सहित बिंदुओं पर जांच की। टीम द्वारा घटनास्थल के अगल – बगल में रहे लोकेशन, सड़क व सड़क के नीचे के झाड़ी को भी खंगाला गया। साथ ही नेटवर्क लोकेशन की पड़ताल भी की गयी।
उधर बेनीपट्टी थाना की पुलिस भी घटना के बाद से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सहित आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है़। एक तरफ जहां घटनास्थल से बरामद अपाचे बाइक से संबंधित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़। वहीं दूसरी ओर पुलिस की अलग – अलग टीम गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधकर्मी को दबोचने के लिये लगातार छापेमारी अभियान में जुटी हुई है़।
Madhubani News| Benipatti News| बाइक बेतौना में
बताया जा रहा है कि मृतक सुनील झा की बाइक बेतौना गांव स्थित एक घर पर रखी मिली है और घटना स्थल से जो बाइक बरामद हुई है,वो बेतौना गांव के उसी शख्स की बाइक बताई जा रही है, जिसके घर पर मृतक की बाइक रखी मिली है।
मृतक की बाइक खराब हो जाने के कारण उसने अपनी बाइक उस शख्स के घर पर लगा दी थी और बेतौना गांव के उस शख्स की ही बाइक लेकर कहीं जाने के लिये निकला था, ऐसा कहा जा रहा है़।
Madhubani News| Benipatti News| सुनील का शव गांव पहुंचते ही मच गया कोहराम
अज्ञात अपराधियों द्वारा सुनील को गोली मारने की सूचना स्वजनों को मिलते ही उनमें चीख पुकार मच गई। रोते बिलखते बदहवास परिजन घटना स्थल की ओर दौड़ते हुए पहुंचे और घायल सुनील को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां उसकी स्थिति नाजुक देख डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया। दरभंगा में ही इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जिसके बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम डीएमसीएच में ही किया गया और शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे के आस-पास जब मृतक का शव उसके घर जगत गांव पहुंचा तो एक बार फिर स्वजनों में कोहराम मच गया। सभी रोने बिलखने लगे। मृतक की मां मोस्मात प्रभावती देवी के दारुण क्रंदन से वहां का माहौल गमगीन हो चला था वो बार-बार चीख-चीखकर कह रहीं थी बउआ रौं बउआ, आब हम ककरा सहारे जियब रौ बउआ कहकर रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रहीं थीं, जिन्हें पड़ोस की महिलाएं संभालने में जुटीं थीं।
Madhubani News| Benipatti News| पहले ही पिता का निधन हो चुका है़।
सबके मुंह से बस एक ही शब्द निकल रहे थे कि आखिर इस गरीब युवक से भला किसको क्या दुश्मनी थी, जो इतनी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक दो भाई व चार बहन समेत छह भाई बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक की दो बहन की शादी हो चुकी है़। पहले ही पिता का निधन हो चुका है़। जिसके कारण परिवार के सदस्यों का भरण पोषण की जिम्मेदारी बड़े पुत्र होने के नाते मृतक की ही थी। परिवार के सदस्यों का भरण पोषण अब कैसे होगा यह बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
Madhubani News| Benipatti News|कहते हैं पुनि सह थानाध्यक्ष गौतम…
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीम लगातार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है़। मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है़। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।