Madhubani News| Bisfi News| युवती की संदेहास्पद मौत, गले में फंदा| जहां, 25 वर्षीय विवाहिता की संदेहास्पद मौत पारिवारिक कलह में बताई जा रही है। वैसे, हत्या या आत्महत्या का शक और आशंका (Suspicious death of girl in Madhubani) दोनों है। शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है। मृतका झंझारपुर भैरवस्थान थाना क्षेत्र के इमादपट्टी गांव की रहने वाली है। छर्रापट्टी गांव में उसका ससुराल है। जहां,पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया ने कहा, प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या का प्रतीत हो रहा। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकता है।
Madhubani News| Khutauna News| इंद्रजीत कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी की मौत, संदेहास्पद, जांच तेज
बिस्फी थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव निवासी इंद्रजीत कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी (25) की मौत संदेहास्पद स्थिति में होने का मामला प्रकाश में आया है।मृतका भैरवस्थान थाना के इमादपट्टी गांव निवासी उपेंद्र दास की पुत्री बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका पारिवारिक कलह के कारण मंगलवार की रात्रि अपने ससुराल छर्रापट्टी गांव में गले से फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सुबह जब ससुराल वालों ने देखा तो लोगों को इस बात की जानकारी मिली।
Madhubani News| Khutauna News| लोगों ने दी बिस्फी थाना और उसके पिता को जानकारी
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों की ओर से बिस्फी थाना पुलिस सहित उसके पिता को दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर बिस्फी पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में कर घटना की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों सहित उसके पिता ने बताया कि लगभग सात वर्ष पहले प्रीति की शादी हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार ग्राम छर्रापट्टी निवासी हेमंत दास के पुत्र इंद्रजीत कुमार के साथ हुई थी।लेकिन अभी तक कोई संतान नही हुई।
Madhubani News| Khutauna News| पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया
इस बीच उसके ससुराल वालों के साथ उसके सम्बंध खराब होते चले गए।जिस कारण उसने मौत का रास्ता चुना।पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।मृतका के माता-पिता या संबधियों के द्वारा आवेदन मिलने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकता है।