back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Madhubani News|Jhanjharpur News| कहती हैं रश्मि…सुसाइड कर लूंगी, मैं बेकसूर हूं, डॉक्टर और पुलिस ने जीवन नासूर कर डाला…कोई चौखट बची नहीं, अब कहां इंसाफ मांगूं

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Madhubani News|Jhanjharpur News| कहती हैं रश्मि…सुसाइड कर लूंगी, मैं बेकसूर हूं, डॉक्टर और पुलिस ने जीवन नासूर कर डाला…कोई चौखट बची नहीं, अब कहां इंसाफ मांगूं…. झंझारपुर की यह फरियाद, कहां होगी सुनवाई? कौन करेगा सुनवाई? कौन करेगा इंसाफ।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Jhanjharpur News| एक बेटी खुदकुशी को गले लगाना चाहती है

जहां एक बेटी खुदकुशी को गले लगाना चाहती है। इसके सामने अंधेरा ही अंधेरा है। वह सिस्टम के हर दरवाजे पर माथा निवेदित कर चुकी है। लेकिन, फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। लखनौर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी ओम प्रकाश ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी रश्मि कुमारी अब इस निर्दर्यी पुलिस और सामान्य प्रशासन की सिस्टम के आगे गिड़गिड़ाते थक चुकी है।

Jhanjharpur News| तीन बार डीएम, तीन बार एसपी, दो बार डीएसपी और एक बार दरभंगा आरक्षी महानिरीक्षक को आवेदन

जहां, तीन बार डीएम, तीन बार एसपी, दो बार डीएसपी और एक बार दरभंगा आरक्षी महानिरीक्षक को आवेदन देकर इंसाफ की लगा चुकी रश्मि फूट पड़ती है। कहती है, अब कहां जाऊं। कौन करेगा इंसाफ। दरवाजा बचा क्या। रश्मि कहती हैं, डॉक्टर और पुलिस ने पैसों के लालच में मेरे जीवन को नासूर बना दिया। मैं बेकसूर हूं। मगर, मेरी सुनेगा कौन?

Jhanjharpur News| पति ने डॉक्टर और पुलिस को पैसे दिए। झूठा इंजूरी रिपोर्ट बनाकर

पति ने डॉक्टर और पुलिस को पैसे दिए। झूठा इंजूरी रिपोर्ट बनाकर 307 के मुकदमे में भाई को जेल भेज दिया गया। इसके बाद से पति की प्रताड़ना से तंग हूं। पिछले तीन वर्षों से निष्पक्ष जांच और इंसाफ के लिए कभी डीएसपी तो कभी एसपी, कभी डीएम तो कभी डीआईजी के पास जाकर इंसाफ की गुहार लगा रही हूं।

Jhanjharpur News| मगर, किसी के कान पर जूं ना रेंगा। अब थकहारकर रश्मि

मगर, किसी के कान पर जूं ना रेंगा। अब थक हारकर रश्मि कुमारी ने अररिया संग्राम स्थित राज्यसभा सांसद सह पूर्व मंत्री संजय कुमार झा के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है। रश्मि ने अपने पति की ओर से पैसों के दम पर कराया गया मनगढ़ंत झूठा एफआईआर और डॉक्टर की फर्जी इंजूरी रिपोर्ट को लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

Jhanjharpur News| इतना कहते ही रश्मि फूट-फूट कर रोने लगी

उन्होंने श्री झा को कहा कि जब घटना ही नही हुई तो फिर शार्प और ग्रिवियस इंजूरी रिपोर्ट कैसे डॉक्टर ने बना दिया। इतना कहते ही रश्मि फूट-फूट कर रोने लगी। राज्ससभा सांसद ने इंसाफ का आश्वासन देते हुए भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार को फोन कर मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga, Madhubani का बदला Transport infrastructure, वीरपुर, लौकहा, जयनगर, हरलाखी, कुशेश्वरस्थान से Patna सीधी बस सेवा, Bihar के हर कोने में अब आसान और सस्ता सुविधा

Jhanjharpur News| रश्मि के अपने पति और ससुराल वालों पर कई गंभीर व संगीन आरोप

सुपौल जिला निवासी बिंदेश्वर चौबे की पुत्री रश्मि कुमारी का विवाह मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव निवासी ओम प्रकाश ठाकुर के साथ 29 जून 2016 को हुई थी। रश्मि ने अपने पति और ससुराल वालों पर कई गंभीर व संगीन आरोप लगाए हैं।

Jhanjharpur News| कई दिनों तक खाने के लिए भी नहीं देते थे।

उन्होंने डीएम एसपी, डीएसपी और दरभंगा डीआईजी को दिए आवेदन में बताया कि उनके पति और ससुराल वालों की ओर से शादी के कुछ महीने बाद से ही दहेज के रूप में सोने की चेन,अंगूठी, मोटरसाइकिल और 2 लाख नकद रुपए की मांग किया जाने लगा। दहेज नहीं देने पर बेरहमी से मारपीट करते थे। और मुझे कई दिनों तक खाने के लिए भी नहीं देते थे।

Jhanjharpur News| जब मेरे मायके से फोन आता था तो फोन पर बात भी नहीं करने देते थे

इतना ही नहीं जब मेरे मायके से फोन आता था तो फोन पर बात भी नहीं करने देते थे, बोलते थे इतना दहेज दो नहीं तो हम इसे जान से मार देंगे। किसी तरह जान बचाकर मैं मायके गई। तब, जाकर जान बची। फिर जाकर दहेज उत्पीड़न को लेकर प्राथमिक दर्ज कराई थी। इधर दहेज उत्पीड़न को लेकर मामला व्यवहार न्यायालय सुपौल में चल ही रहा था कि इस बीच मेरे पति ओम प्रकाश ठाकुर की ओर से पुलिस और डॉक्टर को पैसों के दम पर मेरे और मेरे भाइयों के ऊपर फर्जी इंजूरी रिपोर्ट बनाकर 307 का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। मुकदमा की जानकारी मुझे तब हुई जब लखनौर थाना पुलिस मेरे भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबतक तीन महीना हो चुका था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga, Madhubani का बदला Transport infrastructure, वीरपुर, लौकहा, जयनगर, हरलाखी, कुशेश्वरस्थान से Patna सीधी बस सेवा, Bihar के हर कोने में अब आसान और सस्ता सुविधा

Jhanjharpur News| मेरे पति ने मेरे ही भाई को फंसा दिया

मेरे पति ने लखनौर थाना में दिनांक 5/4/2021 को मेरे और मेरे भाइयों पर झूठ और मनगढ़ंत एफआईआर दर्ज कराया गया था। एफआईआर में मेरे बड़े भाई उम्र 38 वर्ष गणेश कुमार चौबे और मेरे छोटे भाई उम्र 34 वर्ष अमन कुमार चौबे को नामजद आरोपी बनाया गया।

Jhanjharpur News| हम लोग अपने पति को जान से मारने का प्रयास किया…ये सरासर गलत है

एफआईआर में मेरे पति ने आरोप लगाया कि मैं और मेरे भाई अपने मायके सुपौल से महुली गांव आए। और, उन्हें अपने साथ चार चक्का पहिया वाहन में बैठाकर ले गए। घर से 2 किलोमीटर दूर जाकर हम लोग अपने पति को जान से मारने का प्रयास किया। उन्हें, बुरी तरह मारपीट कर मरा हुआ समझकर सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद मेरे पति की मधेपुर पीएससी में इलाज कराया गया।

Jhanjharpur News| बिना सिर पर कटे फटे ही डॉक्टर ने पैसे लेकर शार्प कटिंग और ग्रिभियस इंजूरी बना दिया।

उन्होंने मधेपुर में इलाज कराये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मेरे घर से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर लखनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। इलाज लखनौर में होना चाहिए था ना कि मधेपुर में, जब घटना ही नहीं घटी तो इलाज कैसे हुआ। और तो और बिना सिर पर कटे फटे ही डॉक्टर ने पैसे लेकर शार्प कटिंग और ग्रिभियस इंजूरी बना दिया।

Jhanjharpur News| लखनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर झूठे मुकदमे में हमारे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया

इंजरी रिपोर्ट के आधार पर लखनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर झूठे मुकदमे में हमारे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया। और, पुलिसिया वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया। जब खाकी रक्षक के बदले भक्षक बन जाए तो लोगों का जीवन नासूर हो ही जाता है। बड़े भाई बेल पर हिरासत से बाहर आए थे कि पुलिस छोटे भाई को भी गिरफ्तार करने के लिए परेशान कर रही थी।

Jhanjharpur News| पुलिस रात में रेड मारती है, मानो आतंकवादी हो

पुलिस रात को 12 बजे और 2 बजे रात को सोए हुए अवस्था में रेड करती है, जैसे कि मेरा भाई कोई बड़ा आतंकवादी हो। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि घटना के दिन मैं और मेरा भाई सुपौल में ही थी कहीं बाहर नहीं गई थी। मोबाइल टावर लोकेशन से इसका जांच कराई जा सकती है। इतना ही नहीं यदि गाड़ी से ले जा रहा था तो कौन सा गाड़ी था, कैसा गाड़ी था, गाड़ी का नंबर क्या था, जब हम लोग मार रहे थे तो घटना किसने देखा?

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Madhubani को मिलेगा Ayurveda-Homeopathy-Unani की एक छत के नीचे सुविधा, बनेगा 50-बेड का अस्पताल, Bihar के 5 और जिलों में Integrated AYUSH Hospital

Jhanjharpur News| वह ठीक थे, रिजल्ट निकाल रहे थे

और तो और ना ही मेरे पति को गंभीर अवस्था में मधेपुर पीएससी में इलाज हुआ है। अगर मारपीट हुआ रहता और और गंभीर रूप से घायल रहते तो बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा या फिर पीएमसीएच पटना जरूर रेफर किया गया होता। घटना के दिन मेरे पति ठीक थे। वह अपने घर में संचालित कंप्यूटर दुकान में बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के छात्रों का रिजल्ट निकल रहे थे।

Jhanjharpur News| इसका प्रमाण मेरे ससुराल के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज

इसका प्रमाण मेरे ससुराल के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज और कंप्यूटर के जानकार विशेषज्ञों से जांच करने पर स्पष्ट हो जाएगी। आप पूरी तरह से बेबुनियाद है। मधेपुर पीएससी के आउटडोर रजिस्टर में दर्ज उपचार कराए जाने की इसकी सत्यता सामने आ जाएगी न्याय हित में यह जरूरी है।

Jhanjharpur News| मैं इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही हूं

रश्मि कुमारी ने बताया कि मैं इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही हूं। डॉक्टर और पुलिस ने मिलकर मेरे पति के साथ मेरा जीवन नासूर बना दिया है। और, जल्दी मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं मजबूर होकर अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लूंगी।

Jhanjharpur News| मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा

उन्होंने बताया कि मैं सुपौल से झंझारपुर डीएसपी, मधुबनी एसपी, मधुबनी डीएम, दरभंगा के डीआईजी के पास दौड़ दौड़ कर परेशान हो चुकी हूं। मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा। अब देखना होगा राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की पहल के बाद भी इंसाफ मिल पाता है या फिर नहीं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga NH-27 पर भीषण टक्कर, कार-बुलेट 20 फीट नीचे गिरे, रतनपुर के अब्दुल रहमान की ऑन द स्पॉट मौत

आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga NH-27 पर बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के...

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें