मुख्य बातें: झंझारपुर के सिमरा गांव के लाल आदिते दास ने अमेरिका में लहराया परचम, शतरंज के नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नेशनल मास्टर से नवाजे गए आदिते ने बढ़ाया मान, देशज टाइम्स फोटो: नेशनल मास्टर आदिते दास
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। अनुमंडल के सिमरा गांव निवासी सेवानिवृत एडीएम गंगाधर लाल दास के पौत्र पिता राजीव कुमार राजन व माता शुभा दास के बारह वर्षीय पुत्र आदिते दास ने अमेरिका के न्यूयार्क शहर में शतरंज नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नेशनल मास्टर की उपाधि लेकर गांव, अनुमंडल समेत सम्पूर्ण राष्ट्र का मान बढ़ाया है।
आदिते दास न्यूयार्क स्थित चार्टर्ड स्कूल सक्सेस एकेडमी में सातवीं कक्षा के छात्र हैं। उन्हें चेस में नेशनल मास्टर बनने पर आयोजक द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी आदिते के दादा सेवानिवृत एडीएम गंगाधर लाल दास ने हमारे सोनभद्र संवाददाता को दूरभाष पर बताया।
उन्होंने बताया कि आदिते सितम्बर 2022 में जौर्जिया देश में आयोजित विश्व युवा चैंपियन शिप में अंडर – 10 टीम में यूएसए का प्रतिनिधित्व किया, जहां वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 वें स्थान पर रहे। आदिते ने अपना अगला लक्ष्य अपने ग्रेड के लिए राष्ट्रीय चैंपियन बनने और इंटरनेशनल मास्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत करने का रखा है।
गांव के लाल का चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नेशनल मास्टर बनने पर झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा, विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव, जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, अनुमंडल पैक्स अध्यक्ष नवनीत कुमार मिट्ठू, सिमरा पंचायत के उप मुखिया नलिन कुमार, दिलीप कुमार झा, रमेश चंद्र दास, संदीप दास, डा संजीव शमा, आशीष दास, समीर कुमार दास,
विनोद मंडल, मदन झा, वीरेंद्र कुमार मल्लिक, सुनील कुमार ठाकुर, देवानंद झा, अजय टिबड़ेवाल, अनुप कश्यप, अजय दास, काशीनाथ झा किरण, डा जयानंद मिश्र, डा कन्हैया झा, अशर्फी कामत आदि ने आदित्य को इस सफलता के लिए शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।