मधुबनी, देशज टाइम्स। जिले के झंझारपुर से एक बड़ी खबर है। यहां देसी कट्टा दिखाकर बाइक, कैश और मोबाइल लूट की बड़ी वारदात हुई है। मामला वैशाली से जुड़ा है जहां के मो. समाउल के युवा पुत्र तुमेर बाइक से घोघरडीहा अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान अररिया ओपी क्षेत्र के एनएच 57 पर अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर बाइक, नकदी और मोबाइल लूट ली।
जानकारी के अनुसार, तीन बाइक सवार अपराधियों ने अररिया संग्राम और पेट्रोल पंप के बीच तुमेर को रोककर उनसे जमकर लूटपाट की। सभी अपराधियों की उम्र बहुत कम थी और सभी मुंह ढके हुए था। हालांकि इस दौरान एक अपराधी को पहचाने की बात तुमेर कर रहे हैं।
फिलहाल, अररिया ओपी थानाध्यक्ष बलवंत कुमार मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। जल्द अपराधियों का पकड़ने का दावा किया है।