back to top
23 नवम्बर, 2024
spot_img

Muzaffarpur News | Gaighat News | गायघाट थाना में फरियादियों से बदसलूकी…ये कैसी पिटाई वाली पुलिसिंग है…IG साहेब…

spot_img
spot_img
spot_img

Muzaffarpur News | Gaighat News | गायघाट थाना में फरियादियों से बदसलूकी…ये कैसी पुलिसिंग पिटाई वाली है…IG साहेब… ये कैसी व्यवस्था और व्यवहार जहां तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी शिवदीप लांडे जहां सभी थाना को निर्देश दिए हैं कि फरियादी जब थाना पर पहुंचे तो उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए. वहीं डीजीपी आरएस भठ्ठी ने भी मिशन दस को जमीन पर उतारने की बात कही है कि पुलिस आम नागरिक का विश्वास हासिल कर सके. लेकिन….यहां तो फरियाद करने पहुंंचे फरियादी की पिटाई हो रही है…..

Muzaffarpur News | Gaighat News | गायघाट थाना में थानाध्यक्ष फरियादियों के साथ बदसलूकी ही नहीं करते बल्कि

इसके ठीक उलटा मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना में थानाध्यक्ष फरियादियों के साथ बदसलूकी ही नहीं करते बल्कि दबाब बनाने के लिए पिटाई तक करते हैं. बुधवार को पुलिसिया जुल्म की शिकार पटशर्मा की युवती काजल कुमारी व उसका चचेरा भाई रामलाल पासवान हो गए. उसके बाद भी शिकायत नहीं ली गई.

Muzaffarpur News | Gaighat News | शिकायत लेकर पहुंची काजल कुमारी के बताया

थाना पर शिकायत लेकर पहुंची काजल कुमारी के बताया कि घर पर चापाकल गड़वाने को लेकर उसका विवाद उसके ही पड़ोसी प्रभात पासवान व अन्य से हो गया. जहां उसके पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद वो न्याय की आशा व उम्मीद लेकर गायघाट थाना पहुंची,

Muzaffarpur News | Gaighat News | इतने में थानाध्यक्ष आग बबूला हो गए और शिकायतकर्ता काजल कुमारी को पुलिसिया रौब दिखाने लगे

परन्तु वहां पहले से ही उसके विपक्षी पहुंचे हुए थे. जिसके बाद थाने में उपस्थित पुलिस कर्मी से उसने अपनी बात कही, इतने में थानाध्यक्ष आग बबूला हो गए और शिकायतकर्ता काजल कुमारी को पुलिसिया रौब दिखाने लगे और शिकायत नहीं करने का दबाब बनाने लगे. जिस पर काजल के साथ आये उसके चचेरे भाई ने उनके व्यवहार पर आपत्ति जताई.

Muzaffarpur News | Gaighat News | महिला सिपाही के साथ ऊपर गार्ड बैरेक में जबरन भेजा

इसके बाद थानाध्यक्ष ने शिकायतकर्ता युवती को महिला सिपाही के साथ ऊपर गार्ड बैरेक में जबरन भेजा और महिला पुलिस बल के माध्यम से डराने व धमकाने लगे. शिकायतकर्ता ने बताया कि इस क्रम में कई दफ़ा उसके साथ गाली गलौज भी की गई है. युवती के चचेरे भाई पटशर्मा निवासी रामलाल पासवान ने बताया कि मेरी बहन को जबरन ऊपर ले जाया गया, जबकि वो आवेदन लिखवाने आयी थी.

Muzaffarpur News | Gaighat News | पुलिस अधिकारी ने अपशब्द बोलते हुए कहा कि चुप रहो अन्यथा भीतर कर देंगे

जब मैंने इसका विरोध किया तो पुलिस अधिकारी ने अपशब्द बोलते हुए कहा कि चुप रहो अन्यथा भीतर कर देंगे. उसके बाद वो बलपूर्वक थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की नज़र से दूर सिरिस्ता के अंदर वाले कक्ष में ले जाकर बेरहमी से पीटा, जिससे मेरे पैर में सुजन आ गई है साथ ही पैर की अंगुली भी फट गयी है। उसके बाद भी वह जबरन थाने के भीतर घंटो बैठा कर रखा गया.

Muzaffarpur News | Gaighat News | डीएसपी के आने के बाद सादे कागज पर दस्तखत करवा कर छोड़ा गया

बाद में डीएसपी के आने के बाद सादे कागज पर दस्तखत करवा कर छोड़ा गया. शिकायत दर्ज कराने आयी युवती की मां प्रमिला देवी ने बताया की उसके पति का देहांत हो चुका है. गांव में मारपीट के बाद जब वे लोग थाना आये तो यहां भी बदसलूकी व मारपीट की गई.

Muzaffarpur News | Gaighat News | थाना पर मारपीट होने के बावजूद आवेदन नहीं लिया गया

थाना पर मारपीट होने के बावजूद आवेदन नहीं लिया गया. पीड़ित परिवार ने कहा कि बृहस्पतिवार को एसएसपी के यहाँ जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे. वहीं इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार किया.

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -