IPS Sheela Irani, पावर का गलत इस्तेमाल, अकूत संपत्ति की मालकिन, और अब डायल 112 की एसपी IPS शीला ईरानी EOU की रडार पर हैं। यह खबर हैरान भी करती है। कारण, छवि ऐसी नहीं थी लेकिन फिलहाल, आय से अधिक संपत्ति के मामले में IPS Sheela Irani की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
DON Arun Gawli। फिलहाल वह EoU की रडार पर हैं, जहां कई घंटे पूछताछ
फिलहाल वह EoU की रडार पर हैं जहां IPS शीला ईरानी से कई घंटों तक पूछताछ हुई है। इनपर धोखाधड़ी-आय से ज्यादा संपत्ति मामले में जांच चल रही है। जहां, आय से अधिक संपत्ति और धोखाधड़ी के मामले में बिहार कैडर की आईपीएस शीला ईरानी फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा के निशाने पर आ गई हैं। उनसे तीन घंटे तक पूछताछ हुई है। वह डायल 112 की एसपी हैं।
DON Arun Gawli। ईओडब्ल्यू के मुताबिक आज की बात नहीं है…,
ईओडब्ल्यू के मुताबिक जब एसके सिंघल बिहार के डीजीपी थे। उसी समय उन्होंने शीला ईरानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंवेस्टीगेशन के आदेश दिए थे। कि आईपीएस शीला ईरानी की संपत्ति की जांच की जाए। उस मामले की भी जांच चल रही है। और व्यवसाय में जो धोखाधड़ी की है। उसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। इसके चीफ आर्थिक अपराध शाखा के एसपी राजेश कुमार हैं।
DON Arun Gawli। धोखाधड़ी और आय से अधिक संपत्ति की जांच
जानकारी के अनुसार, बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों की शामत है। जहां पहले से कई अफसरों पर कार्रवाई हुई कुछ बरी भी हुए मगर फिलहाल, इओयू ने इमर्जेंसी रिस्पांस सिक्योरिटी सिस्टम (इआरएसएस) के तहत डायल-112 की एसपी शीला ईरानी से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, इसमें धोखाधड़ी और आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की मांग की गई थी।
DON Arun Gawli। खिलाफ में कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी
इसके बाद से ही बिहार कैडर की आईपीएस शीला ईरानी की मुश्किलें बढ़ने लगीं हैं। अब वो आर्थिक अपराध शाखा यानी EoU की रडार पर हैं। व्यवसाय में धोखाधड़ी और आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू पूछताछ कर रही है। शीला ईरानी इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिक्योरिटी सिस्टम (ERSS) और डायल 112 की एसपी हैं। काफी दिन पहले शीला ईरानी के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी।
DON Arun Gawli। शीला रानी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी आरोप
शीला ईरानी के खिलाफ एक शिकायत वाद के तहत न्यायालय के आदेश के मध्य नजर यह पूछताछ की कार्रवाई की गई है। दरअसल प्रोन्नति से आईपीएस बनी शीला ईरानी के खिलाफ एक व्यक्ति ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके तहत उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। उक्त व्यक्ति ने अपने याचिका में शीला रानी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी आरोप लगाया तथा इसकी समुचित जांच की मांग की थी।
DON Arun Gawli। पूछताछ के बाद आईपीएस महकमें में हड़कंप
इस मामले की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने इस मामले की समुचित जांच इओयू से कराने का आदेश जारी किया था। उनसे एसपी रैंक के अधिकारी ने अपनी टीम के साथ कई पहलुओं से संबंधित सवाल किए। पूरी पूछताछ की प्रक्रिया बंद कमरे में की गयी। शीला इरानी पर अपने करीबी रिश्तेदार के लिए अपने पद तथा पावर के दुरुपयोग का आरोप है। याचिका दायर करने वाले व्यक्ति ने शीला ईरानी पर व्यवसाय में धोखाधड़ी करने हेतु सहयोग तथा संपत्ति पर कब्जा करने से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई है। शीला ईरानी के साथ हुई पूछताछ के बाद आईपीएस महकमें में हड़कंप मच गया है।
DON Arun Gawli। कई अहम पहलूओं की जांच
इस जांच टीम में एसपी के अलावा आर्थिक अपराध शाखा के एक डीएसपी, और दो इंस्पेक्टर शामिल हैं। चारों लोगों की टीम इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में आईपीएस शीला को तलब करके करीब 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई है। कई अहम पहलूओं की जांच चल रही है। और अब जांच के बाद जो रिपोर्ट तैयार होगी। उसे बिहार पुलिस मुख्यालाय भेजा जाएगा। ऐसे में अब आईपीएस शीला ईरानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।