National Creators Award | इन्हें मिला सम्मान
नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड के इस समारोह में उभरते हुए युवाओं को उनके सृजनात्मक कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी के तहत, ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार बिहार के मिथिलांचल की उभरती हुई गायिका मैथिली ठाकुर को मिला।
National Creators Awards honour the creativity and innovative spirit of our youth. It acknowledges their unparalleled contributions across diverse fields, celebrating young minds who dare to think differently and pave new paths. I congratulate all the awardees! pic.twitter.com/4LCDDGT9rv
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
वहीं, बेस्ट क्रिएटर इन फूट कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता का पुरस्कार कबिता सिंह (कबिताज़ किचन) को दिया गया। तकनीकी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार गौरव चौधरी को प्रदान किया गया।स्वच्छता एंबेसडर पुरस्कार मल्हार कलांबे को प्रदान किया गया।
The ‘National Creators Award’ recognises the talent of our creator’s community. It celebrates their passion to use creativity for driving a positive change. https://t.co/Otn8xgz79Z
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया गया। डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार रणवीर अल्लाहबादिया को दिया गया।सर्वाधिक रचनात्मक क्रिएटर-मेल पुरस्कार आरजे रौनक (‘बउआ’) को प्रदान किया। ‘ग्रीन चैंपियन’ श्रेणी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Cultural Ambassador of The Year award to Maithili Thakur at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/uD0g9vkaxq
— ANI (@ANI) March 8, 2024