
गोपालगंज में कमल वाली कुसुम सी सुंगध आ गई है। BJP की जीत हुई है। मगर कड़े मुकाबले में। वहीं, राजद के मोहन गुप्ता हार गए हैं वह भी कम मार्जिन से। इसके साथ ही गोपालगंज में भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने चुनाव जीतकर कमल खिला दिया है। उन्होंने राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता को 21857 हजार से अधिक मतों से हराया है। कुसुम देवी को करीब 70033 हजार मत मिले हैं, जबकि राजद उम्मीदवार को 67876 हजार मत मिले हैं।
कुसुम देवी ने 2183 वोटों से जीत हासिल की है। वैसे, अभी अभी अधिकारिक एलान बाकी है। 22 राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 65336 वोट मिले जबकि आरजेडी उम्मीदवार मोहन गुप्ता को 63943 वोट मिले हैं। कई बार पिछड़ने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवार ने आख़िरकार जीत हासिल की।
गोपालगंज सीट पर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है लेकिन आखिरकार बीजेपी ने इस सीट पर कब्ज़ा कर लिया है। बीजेपी ने एक बार फिर से इस सीट पर जीत हासिल कर ली है। अंतिम राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कुसुम देवी ने बढ़त बनाये रखी।