मधेपुरा में मां चिरैया देवी की हत्या का एक सनसनीखेज वारदात सामने है। यहां एक सनकी बेटे संतोष यादव ने अपनी पत्नी रूबी देवी के साथ मिलकर मां की गला रेत हत्या कर दी है। मामला मधेपुरा सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुरलीगंज प्रखंड का है। यहां के नाढी पंचायत वार्ड नंबर 11 के रहटा गांव में यह वारदात हुई है।
जानकारी के अनुसार, सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुरलीगंज प्रखंड अंर्तगत नाढी पंचायत वार्ड नंबर 11 के रहटा गांव में 2007 में संतोष यादव की शादी हुई थी। यह शादी घरवालों की पसंद से हुई थी। लेकिन अगले ही साल 2008 में आरोपी ने दूसरी लड़की से लव मैरिज कर ली।
इसके बाद संतोष की पहली पत्नी पिता के साथ ही रहने लगी। संतोष के पिता देवेन यादव पूर्व में पीएचईडी में सरकारी नौकरी करते थे। इसलिए बेटे ने 2011 में पेट्रोल छिड़ककर पिता को भी जिंदा जला दिया। यह मामला वर्ष 2011 का है जब पिता की मौत हो गई थी। अब मां को मारने के बाद पति-पत्नी दोनों फरार हैं।
परिजनों ने बताया कि पिता की मौत के बाद बेटे उनकी सरकारी नौकरी और संपत्ति हड़पना चाहता था। पिता की जगह अनुकंपा पर सरकारी नौकरी पाने की लालच में उसने पत्नी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के बगल में ही फेंका हुआ खून लगा कचिया (धारदार हथियार) बरामद किया है।