back to top
11 नवम्बर, 2024
spot_img

– जानिए किस पोस्ट ने Darbhanga में मचा दी सनसनी, Darbhanga Deputy Mayor Nazia Hasan ‘विवादों’ में!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा (DeshajTimes ब्यूरो), प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स: दरभंगा नगर निगम की उपमहापौर नाज़िया हसन के एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट ने जिले की राजनीति में उबाल ला दिया है। आरएसएस और भाजपा समर्थकों ने आज नाज़िया हसन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया, पुतला दहन किया और कार्यालय में जबरन घुसने की कोशिश की।

क्या लिखा था उपमहापौर ने अपने पोस्ट में

चार दिन पहले नाज़िया हसन ने सोशल मीडिया पर लिखा:
“हम लोग हिन्दू भाई से उतनी ही स्नेह रखते हैं जितनी मुस्लिम भाई से। हम लोग पाकिस्तान से उतनी ही नफरत करते हैं जितनी #RSS से, क्योंकि दोनों ‘2 नेशन थ्योरी’ के समर्थक रहे हैं।”

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद राजनीतिक विवाद गहरा गया, विशेषकर भाजपा और संघ समर्थकों के बीच। बीजेपी और आरएसएस समर्थित लोगो ने दरभंगा नगर निगम में पहले उपमेयर नाज़िया हसन के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया जब यह सब हो रहा था नाज़िया हसन नगर निगम के अपने कार्यालय में ही बैठी थी।

प्रदर्शनकारी पुतला दहन के बाद उपमेयर

प्रदर्शनकारी पुतला दहन के बाद उपमेयर नाज़िया हसन के चेंबर पहुच जबरन कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण लोग अंदर नही पहुच पाए तब लोगो का गुस्सा ओर भड़का इसके बाद प्रदर्शन में शामिल महिला और पुरुष नाज़िया हसन के खिलाफ नारेबाजी करते दफ्तर में लगे नेमप्लेट सहित उनके कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ करने लगे हालांकि मौके पर उपस्थित पुलिस ने तुरंत रोकने का प्रयास किया।

विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन

प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर नारेबाजी, पुतला दहन और तोड़फोड़ की। नाज़िया हसन उस समय अपने कार्यालय में ही मौजूद थीं। प्रदर्शनकारी जबरन चेम्बर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण असफल रहे। महिला और पुरुष प्रदर्शनकारियों ने नेमप्लेट और बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त किया।

पुलिस की सक्रियता और प्रशासन की मध्यस्थता

SDPO अमित कुमार खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों से बातचीत कर नाज़िया हसन से पोस्ट पर माफी मांगने का प्रस्ताव रखा गया। नाज़िया हसन ने माफी मांगी, लेकिन मीडिया के सामने प्रशासन पर दबाव का आरोप लगाया।

नाज़िया हसन की सफाई और बयान

“माफी तो मांग ली, लेकिन ये ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ वाली बात है,”—नाज़िया हसन। “अगर किसी को आपत्ति थी तो प्राथमिकी दर्ज कराते, लेकिन हमला क्यों?” “प्रशासन की ओर से समय पर कोई सुरक्षा नहीं मिली।”

बीजेपी और संघ समर्थकों की मांग

देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग। उपमहापौर पद से बर्खास्तगी की मांग। आरोप: “पाकिस्तानी ISI से पैसे लेकर समाज में अशांति फैलाने का प्रयास। चेतावनी: “अगर कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन होगा।

पुलिस का आधिकारिक बयान, SDPO अमित कुमार ने कहा

SDPO अमित कुमार ने कहा- मामला फिलहाल शांत है, लेकिन अगर कोई लिखित शिकायत देता है तो जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी। SDPO अमित कुमार ने बताया कि उपमेयर के एक आपत्तिजनक पोस्ट पर बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोगों की नाराजगी थी। यहां कुछ हो हंगामा किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते दोनों पक्षों से वार्ता की गई है। नाज़िया हसन ने अपने पोस्ट पर लोगों से माफी मांग ली है। तत्काल मामला शांत है अगर कोई लिखित शिकायत करता है तो आगे फिर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga — सैदनगर में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया बाइक चोर, लहेरियासराय पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार

दरभंगा | लहेरियासराय थाना पुलिस ने रविवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक...

Major Road Accident in Darbhanga — शोभन-एकमी बायपास पर वाहन ने बाइक सवार 30 वर्षीय मुकेश को रौंदा, DMCH में मौत

हनुमाननगर | शोभन–एकमी बायपास सड़क पर सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में...

Darbhanga में JDU ने लिया सख्त एक्शन, दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय निष्कासित

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद...

Darbhanga — राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार ने दिखाई हरी झंडी, Begusarai के लिए हुए रवाना

दरभंगा | राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा प्रमंडल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें