📍 गायघाट, दीपक कुमार। देशज टाइम्स: प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजय कुमार राय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2.0 के तहत चल रहे सर्वे को पूरी तरह नि:शुल्क बताया और बिचौलियों से सतर्क रहने की अपील की।
मुख्य बिंदु:
✔️ पीएम आवास योजना (2024-25 से 2028-29) के तहत पात्र परिवारों को पक्का मकान मिलेगा।
✔️ सर्वे कार्य पंचायत सचिव, आवास सहायक व पंचायत रोजगार सेवक की ओर से किया जा रहा है।
गायघाट: पीएम आवास सर्वे में पैसे की मांग पर होगी एफआईआर – बीडीओ
✔️ लाभार्थी स्वयं भी मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं।
✔️ सर्वे कार्य पूरी तरह नि:शुल्क है, किसी को भी पैसे न दें।
✔️ यदि कोई व्यक्ति या सरकारी कर्मी अवैध वसूली करता है, तो तत्काल शिकायत करें।
बिचौलियों पर होगी सख्त कार्रवाई
✅ अवैध राशि वसूली की सूचना मिलने पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी।
✅ कुछ पंचायतों में 200-500 रुपये की अवैध वसूली की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच जारी है।
✅ 31 मार्च तक सर्वे कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
बिचौलियों से रहें सतर्क, सर्वे पूरी तरह निःशुल्क
🛑 बीडीओ की अपील: “यदि कोई आपसे सर्वे के नाम पर पैसे मांगता है, तो तुरंत इसकी शिकायत करें। पीएम आवास योजना के तहत सर्वे कार्य पूरी तरह निःशुल्क है।”