back to top
26 नवम्बर, 2024
spot_img

मुजफ्फरपुर में छठ घाटों पर बनेंगे महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, खतरनाक घाटों पर साइनेज के अलावे गाड़ियों की भीड़ थामने को बनेंगे विभिन्न स्थलों पर ड्राॅप गेट

spot_img
spot_img
spot_img
गायघाट, देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर ज़िले में  छठ आयोजन हेतु घाटों के अद्यतन स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा एसडीआरएफ की बोट पर सवार होकर छठ घाटों का भ्रमण साफ सफाई एवं घाटों के संपर्क मार्ग को दुरूस्त करने, मुख्य घाटों पर कंट्रोल रूम स्थापित करने, गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग कराने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर घाटों को ससमय तैयार करने इत्यादि संबंधी आवश्यक दिशा निदेश दिया।
डीएम नेआसन्न छठ पर्व को देखते हुए बूढ़ी गंडक के किनारे स्थित विभिन्न छठ घाटों, यथा सीढ़ी घाट, अखाड़ा घाट, आश्राम घाट, साहू पोखर का भ्रमण किया गया। एसडीआरएफ की बोट पर सवार होकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नदी के किनारे स्थित घाटों का पास जाकर अवलोकन किया और घाट पर उतर कर भी पैदल भ्रमण करते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।मुजफ्फरपुर में छठ घाटों पर बनेंगे महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, खतरनाक घाटों पर साइनेज के अलावे गाड़ियों की भीड़ थामने को बनेंगे विभिन्न स्थलों पर ड्राॅप गेट उन्होनें नदी किनारे उगे घास को हटाने एवं कीचड़ दलदलयुक्त घाटों को छठ तक तेजी से काम करते हुए तैयार करने का निदेश दिया। उन्होनें छठ घाटों के पहुंच मार्गों को भी दुरूस्त करने का निदेश दिया ताकि लोेग आसानी से घाट तक पहुंच सके। नगर परिषद की ओर से विभिन्न घाटों पर मजदूरों को लगाकर साफ सफाई का काम कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर ससमय काम समाप्त करने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद क्षेत्र को दिया।
उन्होनें मीडिया को बताया सीढ़ी घाट/आश्रम घाट को माॅडल घाट बनाया गया है। साहू पोखर में नगर निगम को बिलिचिंग और पेंटिग करने का भी निदेश दिया गया।उन्होनें छठ घाटों के किनारे बैरिकेंडिग कराने का भी निदेश दिया ताकि लोग असावधानी या भूलवश गहरे पानी में ना पहुंच जाएं।
उन्होनें खतरनाक घाटों पर साइनेज लगाने का निर्देश दिया। छठ पर्व के अवसर पर भीड़ को नियंत्रित करने एवं गाड़ियों को भीड़ भार मार्गो पर आने से रोकने के लिए विभिन्न स्थलों पर ड्राॅप गेट लगाने का भी निर्देश दिया गया। घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था छठ व्रतियों एवं आमजन के लिए बदलने के लिए चेजिंग रूम बनाने के संबंध में निदेश दिये।
छठ पर्व के दौरान निजी नावों के परिचालन पर भी रोक लगाने का निदेश दिया गया। छठ पर्व के सफल आयोजन एवं जनता की सुविधा हेतु विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -