Muzaffarpur News| मोहमाया की दुनिया से मन उब जाने के बाद… मुजफ्फरपुर से गायब तीन लड़कियों में दो की मथुरा से लाश मिली है। वह भी हत्या के बाद वाली। जहां, अब पुलिस यह पता लगा रही, आखिर कौन है वह बाबा जिससे मिलनें निकलींं थी तीनों लड़कियां। इसके बाद…मिली लाश की पहचान और शिनाख्त के बाद आगे की तहकीकात चल रही है। जहां, मुजफ्फरपुर से एक साथ तीन लड़कियां गायब हो गई थी।
Muzaffarpur News| गायब होने से पहले लड़कियों में एक के घर से चिट्ठी मिली थी। लिखा था
गायब होने से पहले लड़कियों में एक के घर से चिट्ठी मिली थी। लिखा था, मोहमाया की दुनिया से मन उब गया है। बाबा के पास जा रही हूं। अब, इस मामले में सनसनी फैली है। जहां, तीन में से दो मुजफ्फरपुर की नाबालिग छात्राओं की लाश उत्तर प्रदेश के मथुरा में मिली है। तीनों, तीनों छात्राएं तेरह मई से योगिया और बालूघाट इलाके से लापता थीं।
Muzaffarpur News| मथुरा रेल पुलिस की ओर से भेजी गई तस्वीर की पहचान में भी
मथुरा रेल पुलिस की ओर से भेजी गई तस्वीर की पहचान में भी संदेह है। जहां, पुलिस ने छात्राओं के परिजनों को नगर थाने पर बुलाकर शव की शिनाख्त करने को कहा। इसमें, योगियामठ की दोनों छात्राओं के परिजनों ने फोटो से उनकी पहचान कर ली। आठवीं की छात्रा की पहचान चेहरे से और नौवी की छात्रा की पहचान कपड़े से की गई है। वहीं, तीसरे शव को देखने के बाद बालूघाट इलाके की छात्रा के परिजनों ने उसे अपनी पुत्री का शव होने से इनकार कर दिया। कहा कि शव उम्रदराज महिला का है।
Muzaffarpur News| हमलोगों को बाबा ने हिमालय बुलाया है। हमसभी उनसे मिलने जा रहे हैं।
इससे पहले,परिजनों के अनुसार, लड़की ने जो पत्र घर पर छोड़ा था, उसमें किसी बाबा का जिक्र था। चिट्ठी में लिखा था, हमलोगों को बाबा ने हिमालय बुलाया है। हमसभी उनसे मिलने जा रहे हैं। तलाश करने की जरुरत नहीं है। अगर खोजबीन की कोशिश की गई तो हमलोग जहर साथ लेकर जा रहे हैं। जहर पीकर जान दे देंगे।
Muzaffarpur News| चौदह मई को ही पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
परिजनों का कहना है, चौदह मई को ही पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन, एफआईआर दर्ज करने में पुलिस ने देरी की। नौ दिन बाद मामला दर्ज हुआ, तब जाकर कहीं जांच में तेजी आई।
Muzaffarpur News| आखिर ये “बाबा” कौन है? और छात्राओं की हत्या किसने की…?
इधर, लापता हुई योगियामठ इलाके की एक 9वीं और दूसरी आठवीं में पढ़ाई करती है, जबकि बालूघाट इलाके की छात्रा 10वीं में पढ़ती है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये “बाबा” कौन है? और छात्राओं की हत्या किसने की…?