दीपक कुमार। गायघाट। सिंहवाड़ा प्रखंड के सिमरी पंचायत के रामचेला टोला निवासी मैफुर सहनी के पुत्र प्रमोद सहनी (22) की मौत मुजफ्फरपुर बेनीबाद थाना अंतर्गत पिरौछा के समीप मुख्य पथ के डिवाइडर से टकरा कर सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर हो गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बाइक पर सवार मित्र राकेश यादव की हालत गंभीर
वहीं, बाइक पर सवार सहयोगी मित्र लक्ष्मी यादव के पुत्र राकेश यादव (35) की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए गायघाट पीएचसी में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। बेनीबाद थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के शव व घायल युवक को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क पर डिवाइडर से टकराई बाइक
बताया जाता है कि मृत युवक बाइक से मुजफ्फरपुर अपने बड़े भाई के ससुराल अपने मित्र के साथ जा रहे थे। इस बीच अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर डिवाइडर से टकराने से लहूलुहान होने के साथ बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सिमरी गांव में कोहराम
मृतक प्रमोद के माथे पर गंभीर जख्म के कारण घटनास्थल दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद सिमरी गांव में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बड़ी संख्या में आस-पास के लोग जुटे थे।