दीपक कुमार, गायघाट। सामाजिक मंच आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज सातमें दिन बखरी पंचायत के ब्रह्मोतरा गांव के माध्यमिक विद्यालय में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें उस पंचायत के ग्रामीण और किसान ने अपनी समस्याएं रखीं।
इन समस्याओं में सबसे प्रमुख रहा गांव के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के गिरते हुए स्तर, विद्यालय का फर्नीचर, लचर व्यवस्था, मध्यान भोजन में रुकावटें। जो विगत 6 अक्टूबर से बंद पड़ी है, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने सभी ग्रामीणों की बात को सुनकर वहां के मैनेजमेंट से बात किया जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य सभी के साथ एक बैठक कर इन समस्याओं को सुलझाने के लिए एक नई गाइडलाइन दिया।
मंच की ओर से तुरंत मध्यान भोजन चालू करने ,स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उन कमेटी को आपस में एक बैठक करने का सुझाव भी दिया। जिसे स्कूल के स्ट्रक्चर का विकास हो, ऑफिस में फर्नीचर हो ,अलमीरा हो, बच्चे को ड्रेस मिले, किताबे मिले तथा बाउंड्री वाल की भी मांग उठी जिससे असामाजिक तत्वों का प्रवेश स्कूल में बंद हो सके।
कुछ प्रमुख मांगों को आगामी 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष भूख हड़ताल में शामिल की जाएगी।इस पंचायत में 11000 वोल्ट की नंगी तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है, उसको भी कवर करने की मांग उठी। पिछले दिनों ककरिया में इसके कारण ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी।
इस बैठक में प्रमुख रूप से मंच के पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, राजेश साह ,हरे कृष्णा कुमार, पप्पू राय, अजित कुमार, विजय राम, पंचायत समिति सह पूर्व महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रीना देवी, रेखा देवी, सत्यवती देवी, अमली देवी, मीरा देवी, बबलू कुमार ,वकील कुमार , रवि शंकर कुमार, चरित्र राम, दिनेश सहनी इत्यादि कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया।
--Advertisement--