गायघाट, देशज टाइम्स। कटरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेहवारा पंचायत के बुधकारा स्थित काली मंदिर परिसर में सोमवार को दो दिवसीय रामधुन संकीर्तन को लेकर सार्वजनिक सहयोग से 251 कन्याओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकाल कर अष्टयाम का आयोजन किया गया। इससे आसपास का माहौल भक्तिमय हाे गया है।
कलश शोभा यात्रा बुधकारा गांव स्थित काली मंदिर परिसर से निकल कर बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर बूढ़ी नदी के संगम घाट पर पहुंची वहां कलशार्थियों द्वारा कलश में तालाब से जल भरा गया। इसके बाद विभिन्न क्षेत्राें से हाेकर लाेग आयोजन स्थल पर पहुंचे।
इस दौरान कलश शोभा यात्रा में समाजसेवी सह पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार सिंह, मिंटु कुमार सिंह, पिंटू कुमार सिंह, गोविन्द कुमार सिंह, सुरज प्रकाश सिंह, अशोक चौपाल, संजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, अमित कुमार आदि श्रद्धालुओं की देखरेख में लगे थे।
कलश यात्रा के दौरान रास्ते में श्रदालू द्वारा जय श्री राम, हर हर महादेव के जयकारा लगाने से क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ था। मौके पर रंजीत सिंह, कन्हैया सिंह राठौर, उमा सिंह समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।
--Advertisement--