
दीपक कुमार। Muzaffarpur News| सर, पति ने लगा दी मेरी प्राइवेट पार्ट में आग….जब महिला पहुंची IG शिवदीप लांडे के पास, सुनाई पति की हैवान करने वाली दास्तांन। जहां, ग्यारह सालों से प्रताड़ित हो रही महिला ने अपने पति की दरिंदगी खुलकर सामने रख दी है।
Muzaffarpur News| वारदात, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का है जहां
वारदात, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली एक महिला जब आइजी शिवदीप लांडे के दफ्तर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई तो हर कोई दंग रह गया। जहां, उसका पति उसे ना सिर्फ बुरी तरह पीटता है, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट तक को जला दिया है।
Muzaffarpur News| पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2013 में
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2013 में सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के निवासी दीपक पटेल के साथ हुई थी, लेकिन दहेज में मेरे परिवार की ओर से बहुत कुछ देने के बाद भी तब से ससुराल के लोग दहेज की मांग करते उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं। थकहारकर अब वह पुलिस के पास आई है। लेकिन वह अपने पति पर केस नहीं करना चाहती। सिर्फ इंसाफ चाहती है।
Muzaffarpur News| महिला की बात सुनकर पुलिसवालों के दिल भी पसीज गए
जानकारी के अनुसार, महिला की बात सुनकर पुलिसवालों के दिल भी पसीज गए। बाद में ससुराल और मायके वालों को पुलिस स्टेशन में सुलह करवाया गया। एक बांड भी बनवाया गया। इसके बाद महिला को पति के साथ ससुराल भेज दिया गया।