
तिरहुत प्रमण्डल के आयुक्त गोपाल मीणा के द्वारा शहीद खुदीराम बोस, केन्द्रीय कारा, मुजफ्फरपुर के निर्माणशाला में निर्मित खाद्य पदार्थों एवं सामग्रियों का भव्य उद्घाटन “मुक्ति बाजार” के नाम से किया गया।
जिसके अन्तर्गत हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, गोलकी पाउडर, जिरा पाउडर, सरसो तेल, चना सत्तू, चना भूजा, लकड़ी का कुर्सी स्पेशल किंग साईज, लकड़ी का फोल्डींग स्टूल, लकड़ी का गुलदस्ता एवं अन्य काराओं से निर्मित सामग्रियों को भी मुक्ती बाजार में आम जनता के खरीदारी के लिए रखा गया।
मुक्ति बाजार के द्वारा कारा में संसिमित बंदियों द्वारा उत्पादित कि गई सामग्री को आम जनता के क्रय हेतु उपलब्ध कराया गया है। एवं मुक्ति बाजार के संचालन के लिए कारा कक्षपाल आलोक कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
कारा में उत्पादित सामग्रियों के उत्पादन के दौरान पूर्ण रूप से Professional तरीके से साफ-सुथरे माहौल में इन सामग्रियों का निर्माण किया जाता है।
कारा में उत्पादित सामग्रियों का गुणवत्ता जांच करवाया गया है एवं FSSAI के मानकों के मानक पर खरा उतरता है।
इस अवसर पर अधीक्षक, ब्रिजेश सिंह मेहता, प्रभारी उपाधीक्षक, पंकज कुमार चौधरी, सहायक अधीक्षक, नीरज कुमार पाण्डेय, संजीव कुमार, प्रोग्रामर, लोकेश रंजन, सुनील कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मनीष कुमार ओझा, जय किशोर कुमार मो० जफीर अहमद एवं कारा के अन्य कर्मचारी मैजूद थे।
कारा में उत्पादित खाद्य सामग्रियां विशुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण है। इसका क्रय कर कारा के सुधारात्मक कार्यों में सहयोग करें।