दीपक कुमार | Muzaffarpur | “ 2 KG लहसुन लेकर आओ तब… ” इसके बिना कैसे बनेगी दरोगा जी की चटनी? Muzaffarpur से बड़ा मामला, पढ़िए | मीनापुर थाना क्षेत्र के पिपराहां गांव से 5 दिसंबर 2022 को लापता हुए युवक अजीत कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन लगातार थाने के चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
पुलिस पर गंभीर आरोप
लापता युवक के पिता योगेंद्र भगत ने पुलिस पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब भी वे थाने जाते हैं, तो पुलिस अधिकारी डांटकर भगा देते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि थाने के दरोगा ने मामले में कार्रवाई के बदले 500 रुपये और दो किलो लहसुन की मांग की।
मानवाधिकार आयोग में शिकायत
थाने से न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित पिता योगेंद्र भगत ने अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से बिहार मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की हैं।
📌 लापता युवक के परिवार को अब न्याय की उम्मीद मानवाधिकार आयोग से है। मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।