मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा: दो की मौत, चार घायल
शादी तय कर लौट रहे थे सभी, जगीरिया चौक के पास हुआ हादसा
दीपक कुमार मुजफ्फरपुर। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर-देवरिया मुख्य सड़क मार्ग पर जगीरिया चौक के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बोलेरो और वैगनआर कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो देवरिया की ओर जा रही थी, जबकि वैगनआर मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी। अचानक दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए, जिससे उनकी अगली हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरैया पीएचसी में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान दो ने तोड़ा दम
पुलिस के अनुसार, घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लड़की देखने गए थे, लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक लड़की को देखने के लिए गए थे और शादी तय कर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
पुलिस जांच में जुटी
जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि,
“मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग पर हुए इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और चार लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है। मामले की जांच की जा रही है।”
➡ ऐसे हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।
➡ इस घटना पर आपकी क्या राय है? कमेंट में जरूर बताएं।