मुजफ्फरपुर (DeshajTimes ब्यूरो): जिले के Muzaffarpur SSP Sushil Kumar Action ने पुलिस विभाग में अनुशासन सख्त करते हुए 23 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इनमें 6 को निलंबित किया गया है जबकि 17 का वेतन रोका गया है। कार्रवाई का मुख्य कारण कर्तव्य में लापरवाही, आदेश की अवहेलना और मनमानी रवैया है।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
कर्तव्य में घोर लापरवाही बरतने पर इन 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और सभी की तैनाती पुलिस लाइन में की गई है:नंद विंद शर्मा – यातायात थाना,सोनू कुमार गुप्ता – अहियापुर थाना,दिग्विजय कुमार सिंह – काजी मोहम्मदपुर थाना,विवेक कुमार (सिपाही) – काजी मोहम्मदपुर थाना,मुन्ना कुमार (चौकीदार) – रामपुर हरि,रौशन सदा (चौकीदार) – कटरा थाना शामिल हैं।
इन 17 पुलिसकर्मियों की सैलरी पर लगी रोक
अनुसंधान में रुचि नहीं लेने वाले (अहियापुर थाना):
धर्मेंद्र निषाद, अमर राज, मिथुन कुमार, अनुराधा कुमारी, दिलीप कुमार, गुंजन कुमारी, सोनू गुप्ता, अब्दुल रिजवान (जमादार) शामिल हैं।
समय पर ड्यूटी पर नहीं लौटने वाले (छुट्टी के बाद):
सरिता कुमारी – बोचहां थाना,सीमा यादव – रामपुर हरि,असगर अली – मनियारी थाना, विजय गोस्वामी (जमादार) – मोतीपुर, अन्य पुलिसकर्मी जिनकी सैलरी रोकी गई: चंद्रदेव कुमार (PTC) – अहियापुर,अमित कुमार पासवान – पारू थाना, रवीना कुमार (सिपाही) – मनियारी, नीलम कुमार – नगर थाना, मुरलीधर कुमार – पुलिस लाइन
एसएसपी बोले: लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एसएसपी सुशील कुमार ने साफ कहा है कि “कर्तव्य में लापरवाही, आदेश की अवहेलना और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों और आम लोगों ने फैसले को बताया सही
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में संतोष देखा गया है। लोगों का कहना है कि ऐसी सख्ती जरूरी है ताकि पुलिस व्यवस्था में जवाबदेही आए और जनता को बेहतर सेवा मिल सके।