back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Muzaffarpur News| Transferr-Posting | मुजफ्फरपुर पुलिसिंग में भारी फेरबदल, 11 थानेदार और 2 इंस्पेक्टरों का तबादला, गायघाट थानाध्यक्ष पर कड़ा एक्शन@Line Close

गायघाट थानेदार पुरुषोत्तम यादव का लाइन क्लोज किया गया है।नगर थानेदार विजय कुमार को सदर ए अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। सदर अंचल इंस्पेक्टर रेखा कुमारी को लाइन क्लोज किया गया है। सदर बी अंचल इंस्पेक्टर शरत कुमार को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह को लाइन क्लोज किया गया है। मीनापुर थानेदार मुन्ना कुमार गुप्ता के खिलाफ एसएसपी से अकुशल व्यवहार की शिकायत की गई थी। उन्हें लाइन क्लोज किया गया है।मनियारी थानाध्यक्ष को हटाकर पानापुर करियात का थानेदार बनाया गया है। एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी डॉ. ललन पासवान के खिलाफ कई नर्सिंग होम संचालकों ने शिकायत की थी। वहीं गरहां थानेदार विनोद दास ने खुद ही थानेदारी से हटने के लिए आवेदन दिया था।

spot_img
spot_img
spot_img

Deepak Kumar| Muzaffarpur News|Transferr-Posting| मुजफ्फरपुर में हाल के दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए बेहतर पुलिसिंग की कवायद तेज कर दी गई है। इसके तहत,पुलिस विभाग में भारी फेरबदल (Major reshuffle in Muzaffarpur policing, 11 SHOs and 2 inspectors transferred) किया गया है। इसमें ग्यारह थानेदारों और दो इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कई थानाध्यक्षों का लाइन क्लोज कर दिया गया है।

Muzaffarpur News| Transferr-Posting | एसएसपी राकेश कुमार का बड़ा एक्शन

जानकारी के अनुसार,एसएसपी राकेश कुमार ने आपराधिक वारदातों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने की बड़ी कवायद की है। एसएसपी श्री कुमार को कई स्तर से पुलिसिंग की सुस्त और लचर व्यवस्था की शिकायतें मिल रहीं थी। इसी के मद्देनजर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से ऐसे थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है जो शिकायत की जद में थे।

Muzaffarpur News| Transferr-Posting | बड़ी मंत्रणा के बाद बड़ा फैसला

इससे पहले, एसएसपी राकेश कुमार ने सभी एसएसपी और एसडीपीओ समेत एएसपी की महथी बैठक बुलाई थी। इसमें बड़े स्तर से प्रशासनिक फेरबदल का खांका तैयार किया गया था। इसके बाद यह जानकारी आई कि ग्यारह थानेदारों और दो इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में नवजात की हत्या! Family's Application@Allegations

Muzaffarpur News| Transferr-Posting | गायघाट की थानाध्यक्ष बनीं प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी, पढ़िए पूरी लिस्ट

इसके तहत, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी को गायघाट थानाध्यक्ष। देवब्रत कुमार सिकंदरपुर से मनियारी थानाध्यक्ष।आशीष कुमार ठाकुर सकरा थाना से गरहां थानाध्यक्ष।शरत कुमार सदर बी इंस्पेक्टर से नगर थानाध्यक्ष।रवि कुमार गुप्ता एएलटीएफ से काजीमोहम्मदपुर थानेदार। सुधाकर पांडेय साइबर थाना से कांटी थानाध्यक्ष,विजय कुमार सिंह नगर थाना से सदर ए इंस्पेक्टर,गौरत साह सरैया थाना से एशकेएमसीएच ओपी प्रभारी,प्रमोद कुमार राय एसएसपी कोठी से सदर बी इंस्पेक्टर,संतोष कुमार रजक पुलिस ऑफिस से मीनापुर थानेदार। उमाकांत सिंह मनियारी से पानापुर करियात थानाध्यक्ष।हेमंत कुमार सदर थाना अनुसंधान से यजुआर थानाध्यक्ष। राम राज यजुआर थानेदार से सिकंदरपुर थानाध्यक्ष बनाए गए हैं।


Muzaffarpur News| Transferr-Posting | गायघाट थानेदार पुरुषोत्तम यादव का लाइन क्लोज किया गया है।

गायघाट थानेदार पुरुषोत्तम यादव का लाइन क्लोज किया गया है। नगर थानेदार विजय कुमार को सदर ए अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। सदर अंचल इंस्पेक्टर रेखा कुमारी को लाइन क्लोज किया गया है। सदर बी अंचल इंस्पेक्टर शरत कुमार को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह को लाइन क्लोज किया गया है।

Muzaffarpur News| Transferr-Posting | गरहां थानेदार विनोद दास ने खुद ही थानेदारी से हटने के लिए आवेदन दिया था

मीनापुर थानेदार मुन्ना कुमार गुप्ता के खिलाफ एसएसपी से अकुशल व्यवहार की शिकायत की गई थी। उन्हें लाइन क्लोज किया गया है। मनियारी थानाध्यक्ष को हटाकर पानापुर करियात का थानेदार बनाया गया है। एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी डॉ. ललन पासवान के खिलाफ कई नर्सिंग होम संचालकों ने शिकायत की थी। वहीं गरहां थानेदार विनोद दास ने खुद ही थानेदारी से हटने के लिए आवेदन दिया था।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें