- 1700 करोड़ की लागत से बनेगा एम्स (AIIMS)
- अधिक से अधिक लोगों को सभा में आने की अपील
दीपक कुमार। मुज़फ्फरपुर | मिथिलांचल के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गायघाट के जारंग में आयोजित कार्यकर्ता बैठक के दौरान यह जानकारी दी कि दरभंगा एम्स (AIIMS) का निर्माण बजट अब 1700 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
पहले यह बजट करीब 1261 करोड़ रुपये था, जिसे केंद्र सरकार ने एम्स की नई डिजाइन को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं और 13 नवंबर को इसका शिलान्यास करेंगे।
‘मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन’
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस अवसर को मिथिलांचल और उत्तर बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल संस्थान के निर्माण से न केवल मिथिलांचल बल्कि पूरे उत्तर बिहार को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी इस शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।
इसके साथ ही एनडीए के कई वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार के मंत्री भी इस विशेष अवसर का हिस्सा बनेंगे।